शनिवार, 17 मई 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 16 मई 2008- निगमायुक्त के निर्देशन में कम्पू, वकील कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, रॉक्सी पुल, माधौगंज चौराहा, नजरबाग मार्केट, बाड़ा सदर कार्यालय के सामने, सिटीसेन्टर रोड, गोविन्दपुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी, गायत्री बिहार, सुरेश नगर, त्रिमूर्ति नगर, इन्द्रमणि नगर, मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर, भिण्ड रोड, पिन्टो पार्क तिराहे तक, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, पड़ाव आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया एवं शहर के आवारा कुत्तों पकड़वाकर खिड़क एनीमल क्योर में बंद कराया गया ।

      कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी द्वय दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर मय दल बल सहित मौजूद रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: