नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 16 मई 2008- डॉ. अतिबल सिंह यादव द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रात: क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12, 13, 14, 16, 17 एवं 20 का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान 23 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये सफाई कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश संबंधित क्षेत्राधिकारी को दिये गये । अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को 24 घण्टे के अंदर बार-बार अनुपस्थित होने की दशा में विरूध्द कार्यवाही के प्रकरण्ा बनावें, फिर भी सुधान न होवे तो इनकी 20 वर्ष की सेवा तथा 50 वर्ष की उम्र पूर्ण कर ली हो तो इनका म0प्र0 शासन नियम के तहत सेवा से पृथक करने की नोटसीट भी तैयार करें।
शहर में गंदगी करने वाले होटल, रेस्टोरेन्ट, मीट मार्केट, हलवाई, चाट मार्केट आदि लोगों को हिदायत दी जाती है कि अपने-अपने दुकान, संस्थान के सामने कचरा के डिब्बे रखें खुले में कचरा न डालें, खाने का सामान ढक कर रखें किसी भी प्रकार से कोई गंदगी न फैलाये, यदि कोई संक्रामण रोग होता है तो दुकान एवं संस्थान वालों के खिलाफ दण्डात्मक रूप से कार्यवाही की जावेगी।
संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु क्षेत्र मेें निम्न स्थानों पर यादव धर्मकांटा, गणेश कॉलोनी, गदाईपुरा नाले व मेन रोड, हैलीपेड कॉलोनी, अचलेश्वर मार्ग, नगर निगम कॉलोनी, श्री लोहाटी निवास के आसपास, रॉक्सी रोड, सनातन धर्म मंदिर, रानीपुरा मेन रोड, लक्ष्मणपुरा आदि स्थानों पर कीटनाशक धुंआ का छिड़काव किया गया तथा स्प्रे किया कराया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें