ग्वालियर क्षेत्र की पेयजल सप्लाई का अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 16 मई 2008- नगर निगम ग्वालियर जल प्रदाय विभाग ग्वालियर द्वारा आज वार्ड क्र. 14, 29 व 44 में पेयजल सप्लाई हेतु गहरी बोरिंग का कार्य प्रांरभ किया गया। आज प्रात: ग्वालियर क्षेत्र में नूरगंज टंकी से समय पर पेयजल सप्लाई हेतु प्रांरभ की गई। परिणामस्वरूप लधेड़ी, सुभाषनगर, न्यू नर्सिंग नगर, चार शहर का नाका, रानीपुरा, द्वारिकापुरी, सेवानगर, रमटापुरा आदि क्षेत्रों में नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हुआ ।
ग्वालियर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण करने सहायक आयुक्त गुलाबराव काले पी.एच.ई. अमले के साथ पहुंच तथा उनके द्वारा बाल्बों इत्यादि के मरम्मत के निर्देश दिये गये।
मुरार क्षेत्र में उपायुक्त मुरार एवं सहायक आयुक्त श्यामकुमार खरे आज वार्ड क्र. 29 के सिंधिया नगर, विक्की फैक्ट्री, आशाराम बापू आश्रम के सामने, कोठी, ग्राम मढ़ा, नीम चंदोहा के अलावा, लेण्डफिल साईट पर स्थित हाईडेण्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। सिंधिया नगर के निवासियों द्वारा हैण्डपम्प से आने वाले पानी पर असरदार नागरिकों के बेवजह कब्जे की शिकायत की गई तथा हैण्डपम्प की बोरिंग में एक हॉर्स पॉवर की मोटर डालने की मांग की गई, लेकिन कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था न होने के कारण पार्षद प्रतिनिधि द्वारा नागरिकों से जनभागीदारी से मोटर चलाने के लिये जनरेटर लगाये जाने की सहमति ली गई।
उपायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि यदि नागरिका जनभागीदारी से जनरेटर क्रय करते हैं तो हैण्डपम्प में एक हॉर्स पॉवर की मोटर तथा पांच लीटर की टंकी लगवाई जा सकेगी। इसके बाद अधिकारियों का दल आशाराम बापू आश्रम के सामने कोठी गांव में पहुंचा जहां नागरिकों द्वारा एक टैंकर पानी प्रतिनिधि भेजे जाने की मांग की गई, इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। अधिकारियों के दल को मढा गांव में बोरिंग की मोटर खराब स्थिति में होने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें