शनिवार, 17 मई 2008

विद्युत चोरी एवं अवैद्य विद्युत उपयोग के प्रकरणों के निराकरण हेतु लोक अदालत आज

विद्युत चोरी एवं अवैद्य विद्युत उपयोग के प्रकरणों के निराकरण हेतु लोक अदालत आज

ग्वालियर 16 मई 08 । ग्वालियर क्षेत्र में विद्युत चोरी और विद्युत के अवैद्य उपयोग के मामले जो विशेष न्यायालय में विचाराधीन है । जनहित को दृष्टिगत रखते हुये इन प्रकरणों को तत्काल निराकरण के लिये 17 मई 08 को पुराने हाईकोर्ट भवन ग्वालियर में लोक अदालत आयोजित की गई है ।

       मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री (शहर वृत्त) ने बताया कि ग्वालियर क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत प्रकरणों की सुनवाई हेतु गठित माननीय न्यायालय में विद्युत चोरी और विद्युत उपकरणों से अनियमितता करते पाये जाने पर जिन प्रतिवादियों के प्रकरण न्यायायल में विचाराधीन है, ऐसे प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिये 17 मई 08 को लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय कोर्ट (पुराने हाईकोर्ट भवन) जयेन्द्रगंज में किया जायेगा ।

       अधीक्षण यंत्री ने सभी सभी प्रतिवादियों से आग्रह किया है कि वह इस लोक अदालत में शामिल होकर अपने विचाराधीन प्रकरणों का एक ही समय ही तारीख में निराकरण कराकर बार-बार होने वाली परेशानी से बचें । यह लोक अदालत माननीय न्यायालय के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही है । विगत वर्षों में भी लोक अदालत आयोजित कर प्रतिवादियों के विचाराधीन प्रकरणों का निराकरण किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: