मंगलवार, 11 मार्च 2008

20 विवाद अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय के सुपुर्द

20 विवाद अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय के सुपुर्द

ग्वालियर 11 मार्च 08 । श्रमायुक्त कार्यालय मध्यप्रदेश शासन इन्दोर द्वारा 20 औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय क्रमांक-1 को सौंपे गये हैं ।

       उप श्रमायुक्त औद्योगिक संस्थान मध्यप्रदेश इन्दौर द्वारा सुरेश पुत्र जंगबहादुर एवं सेवा नियोजक मुख्य अभियंता राजघाट परियोजना, जलसंसाधन विभाग दतिया तथा कार्यपालन यंत्री राजघाट नहर संभाग क्रमांक 9 दतिया के मध्य स्थापित औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय क्रमांक एक ग्वालियर के सुपुर्द किया गया है । इसी प्रकार धनसुख पुत्र मलयू कुशवाह एवं सेवा नियोजक वन मंडलाधिकारी वनमंडल दतिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी दतिया, जिला वनअधिकारी सब डिवीजनलआफीस वन विभाग ग्वालियर, रामनाथ पुत्र अमीचंद एवं निदेशक माधव इन्स्टीटयूअ आफ टेक्नोलॉजी एंड साइस ग्वालयर, रजिस्ट्रार माधव इन्स्टीटयूट ग्वालियर, प्रीतम पुत्र नहनूराम एवं उप संचालक कृषि ग्वालियर, सहायक संचालक कृषि महुआ खेड़ा ग्वालियर, विश्वजीत चक्रवर्ती पुत्र स्व. श्री एमएम चक्रवर्ती एवं मैनेजिंग डायरेक्ट रोडवेज लिमिटेड पश्चिम मुम्बई तथा शाखा प्रबंधक पटेल रोडवेज लि. ग्वालियर, देवेन्द्र सिंह पुत्र गलेन्द्र सिंह एवं वनमंडलाधिकारी सामान्य वनमंडल ग्वालियर, राजेश मिश्रा पुत्र श्री राम प्रकाश और नंदराम पुत्र बद्रीप्रसाद रजक एवं कुल सचिव जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, नरेश सिंह पुत्र प्रभुदयाल धाकड़ एवं वन मंडलाधिकारी वनमंडल दतिया तथा वन परिक्षेत्राधिकारी वनपरिक्षेत्र दतिया, समीर खान पुत्र ईसाक मोहम्मद एवं प्रबंधक कूपर इन्सूलेखन प्रा.लि. ग्वालियर के मध्य स्थापित औद्योगिक विवाद और सेवा पृथकीकरण की वैधता, सहायता आदि के संबंध में अधिनिर्णय के लिये श्रमन्यायालय क्रमांक एक ग्वालियर के सुपुर्द किये गये हैं ।

       इसके अलावा कौशल पुत्र रमेश चौहान एवं कुलपति एवं कुल सचिव जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, शंकर मनोज पुत्र स्व. बाबूलाल एवं प्राचार्य सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, इन्याल सिंह यादव पुत्र जगन्नाथ सिंह एवं चीफ कन्जरवेटर आफीसर , वनविभाग भोपाल, डिवीजनल फारेस्ट आफसीर श्योपुर कलां, रेंजर वन विभाग श्योपुर, बाबूसिंह पुत्र बाबूलाल एवं श्री ओमप्रकाश गर्ग मेसर्स आर ओम टी कम्पंनी ग्वालियर, लालाराम पुत्र मुन्ना एवं  उप संचालक तथा सहायक संचालक कृषि ग्वालियर, अशर्फीलाल पुत्र कन्हैया लाल एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण ग्वालियर, शिवकुमार जिनका प्रतिनिधित्व भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र सीटू ग्वालियर एवं प्रबंधक बिड़ला स्वास्थ्य अनुसंधान ग्वालियर, रामकली पत्नी आशाराम एवं उप संचालक और सहायक संचालक कृषि परिक्षेत्र ग्वालियर  विजय नारायण पुत्र के पी श्रीवास्तव एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय ग्वालियर तथा हरीराम पुत्र सीताराम गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डबरा के मध्य विद्यमान औद्योगिक विवाद एवं सेवापृथकीकरण की वैधता एवं सहायता के संबंध में अधिनिर्णय के लिये प्रकरण श्रम न्यायालय क्रमांक एक ग्वालियर के सुपर्दु किये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: