ग्वालियर संभाग में 3 लाख 13 हजार से अधिक बच्चों को बी.सी.जी एवं मीजल्स के टीके लगाये
ग्वालियर 10 मार्च 08। बच्चों को छ: जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये ग्वालियर संभाग में रोग निरोधक टीकाकरण का कार्य जारी है । फरवरी के अंत तक संभाग के पांच जिलों में 1 लाख 71 हजार 240 बच्चों को बी.सी.जी और एक लाख 51 हजार 349 बच्चों को खसरे से बचाव के मीजल्स के टीके लगाये गये ।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी माह के अंत तक संभाग में 1 लाख 43 हजार 920 बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई गई तथा 1 लाख 43 हजार 983 बच्चों को डीपीटी के टीके लगाये गये ।
आलोच्य अवधि में ग्वालियर जिले में 48 हजार 491 बच्चों को डीपीटी के टीके लगाये । इसी प्रकार शिवपुरी जिले के 35 हजार 744, गुना जिले के 27 हजार 68, दतिया जिले के 13 हजार 474 और अशोकनगर जिले के 19 हजार 206 बच्चों को डीपीटी के टीके लगाये गये । ग्वालियर जिले में 48 हजार 468, शिवपुरी जिले के 35 हजार 744, गुना जिले के 27 हजार 68, दतिया जिले के 13 हजार 434 और अशोकनगर जिले के 19 हजार 206 बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई गई ।
इसी अवधि में ग्वालियर जिले के 53 हजार 849 बच्चों को बीसीजी के टीके लगाये गये । इसी प्रकार शिवपुरी जिले में 39 हजार 551, गुना जिले में 39 हजार 175, दतिया जिले में 16 हजार 709, और अशोकनगर जिले में 21 हजार 956 बच्चों को बीसीजी के टीके लगाये गये । खसरे से बचाव के लिये ग्वालियर जिले में 44 हजार 705 बच्चों को, शिवपुरी जिले के 36 हजार 958, गुना जिले के 26 हजार 209, दतिया जिले के 14 हजार 235 ओर अशोकनगर जिले के 20 हजार 45 बच्चों को मीजल्स के टीके लगाये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें