ग्वालियर संभाग में 1059 खेत-तालाब बनाये गये
ग्वालियर 10 मार्च 08 । जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के तहत ग्वालियर संभाग में खेत-तालाब योजना के तहत अभी तक 1059 खेत-तालाब बनाये गये हैं । जिन पर एक करोड़ 20 लाख 98 हजार रूपये व्यय किये गये हैं ।
कृषि जलवायु क्षेत्रीय परियोजना के आंचलिक प्रबंधक ने एक जानकारी में बताया कि खेत-तालाब योजना के तहत ग्वालियर संभाग में एक हजार 462 तालाब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । जिसकी तुलना में 2 हजार 271 कृषकों के खेत-तालाब के प्रकरण तैयार किये गये हैं । इनमें से एक हजार 645 प्रकरणों में खेत-तालाब बनाने की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत एक हजार 645 खेत-तालाबों में से अभी एक हजार 59 खेत-तालाब बनाये गये हैं ।
सर्वाधिक 521 खेत-तालाब अशोक नगर जिले में बनाये गये हैं, इन पर 37.78 लाख रूपये व्यय किये गये हैं । गुना जिले में 291 तालाब बनाये गये हैं, इन पर 43.74 लाख रूपये व्यय किये गये हैं । ग्वालियर में 111 खेत-तालाब बनाये गये हैं, इन पर 16.52 लाख रूपये व्यय किये गये हैं । शिवपुरी जिले में 88 तालाब बनाये गये हैं, इन पर 14.24 लाख रूपये व्यय किये गये हैं । दतिया जिले में 48 खेत-तालाब बनाये गये हैं, इन पर 8.7 लाख रूपये व्यय किये गये हैं । ग्वालियर जिले में 16, शिवपुरी जिले में 12, गुना जिले में 19, अशोक नगर जिले में 49 और दतिया जिले में 18 खेत-तालाबों का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें