मंगलवार, 11 मार्च 2008

न्यू टाउनशिप थाटीपुर को जल्द मूर्तरूप देने देश के जाने-माने बिल्डर्स के साथ प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

न्यू टाउनशिप थाटीपुर को जल्द मूर्तरूप देने देश के जाने-माने बिल्डर्स के साथ प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

 

 

ग्वालियर 10 मार्च 08 । थाटीपुर क्षेत्र में अत्याधुनिक नगर बसाने के लिये प्रदेश सरकार गंभीरता से प्रयासरत है । इस क्षेत्र को आधुनिक नगर शैली में विकसित करने के लिये सरकार द्वारा मंजूर किये गये न्यू टाउनशिप प्रोजेक्ट थाटीपुर को जल्द से जल्द मूर्तरूप देने के लिये आज एक महत्वपूर्ण बैठक यहां सम्पन्न हुई । देश के बड़े-बड़े नगरों के विकास से जुड़े और जानी मानी भवन निर्माता कंपनियों व एजेन्सियों के प्रतिनिधि (बिल्डर्स व डवल्पर्स) इस बैठक में शामिल हुये ।

ग्वालियर संभाग के आयुक्त डॉ. कोमल सिंह व जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने भवन निर्माताओं को आश्वस्त किया कि इस प्रोजेक्ट में कोई बाधा नहीं आने दी जायेगी । संभागायुक्त व जिला कलेक्टर ने बिल्डर्स से कहा कि न्यू टाउनशिप प्रोजेक्ट थाटीपुर संबंधी कार्यों में प्रशासन से हर संभव मदद मिलेगी । उन्होंने बिल्डर्स की शंकाओं का समाधान भी किया । बैठक के आरंभ में आई.डी.एफ.सी. के सलाहकारों द्वारा पॉवर पाइण्ट प्रजेण्टेशन के जरिये न्यू टाउनशिप थाटीपुर के विविध पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड श्री डी.डब्ल्यू. जोशी, संयुक्त संचालक नगर व ग्राम निवेष श्री बी.के. शर्मा, अधीक्षण यंत्री मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री राजन शेठ तथा आइ.डी.एफ.सी के सलाहकार श्री संजय विजय व जयंत वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे । इसी माह की 19 तारीख को नई दिल्ली में इस प्रोजेक्ट से संबंधित बैठक आयोजित होगी, जिसमें अब तक हुई प्रगति और प्रोजेक्ट के अन्य पहलुओं के बारे में बिल्डर्स को बताया जायेगा, ताकि वे शीघ्र काम शुरू कर सकें ।

       गौरतलब है कि न्यू टाउनशिप थाटीपुर में शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों के लिये विभिन्न श्रेणियों के एक हजार से अधिक आवास, एक बड़ा स्कूल व दो ऑफिस कॉम्पलेक्स बनाये जायेंगे । इसके अलावा व्यावसायिक शाँपिंग मॉल, मल्टी प्लेक्स, उच्च आवासीय भवन तथा अन्य निर्माण कार्य भी प्रोजेक्ट में शामिल है । साथ ही गांधी रोड़, रामकृष्ण आश्रम रोड़ व चौहान व्याऊ इत्यादि मार्गों पर 12 से 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जायेंगी । क्षेत्र में पर्यावरण सुधार के लिये वृहद स्तर पर वृक्षारोपण व पार्क इत्यादि का निर्माण भी प्रोजेक्ट में प्रस्तावित है ।

स्थल जायजा भी लिया

       न्यू टाउनशिप थाटीपुर के सिलसिले में ग्वालियर आये सभी बिल्डर्स ने थाटीपुर इलाके में पहुंचकर स्थल जायजा भी लिया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही प्रस्तावित कार्यों की बारीकियों को समझा । बिल्डर्स के दल में इरा इन्फ्रास्ट्रेक्चर इन्जीनियरिंग लिमिटेड नोएडा, मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड हैदराबाद, पार्स्वनाथ डवलपर्स लिमिटेड न्यू दिल्ली, पी.एन.सी. इन्फ्राटेक लिमिटेड आगरा, टी.डी.आई. इन्फ्रास्ट्रेक्चर प्रायवेट लिमिटेड नई दिल्ली, सोमदत्त बिल्डर्स प्रायवेट लिमिटेड नई दिल्ली, एलडिको इन्फ्रास्ट्रेक्चर एण्ड प्रॉपर्टीज लिमिटेड नई दिल्ली, एमबीऐन्स प्रोजेक्ट एण्ड इन्फ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड नई दिल्ली, गाम्मोन इंडिया लिमिटेड मुम्बई, ई.डब्ल्यू.डी.पी.एल. इंडिया प्रायवेट लिमिटेड इंदौर, राईटर्स एण्ड पब्लिशर लिमिटेड भोपाल, सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेवरीज लिमिटेड भोपाल शामिल थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: