मंगलवार, 11 मार्च 2008

जिले के 21 ग्रामों में पेयजल परिवहन

जिले के 21 ग्रामों में पेयजल परिवहन

 

ग्वालियर 11 मार्च 08 । जिल के ग्रामीण अंचल में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के लिये प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रभावी कदम उठाये गये हैं। ग्रामीण अंचल में जहां आवश्यकता के मुताबिक नवीव हैण्डपम्पों का खनन व पुराने हैण्डपम्पों का  संधारण अभियान बतौर किया जा रहा है, वहीं विशेष समस्यामूलक ग्रामों में परिवहन के जरिये भी पेयजल आपूर्ति की जा रही है । इस कड़ी में जनपद पंचायत मुरार के ग्राम गणेशपुरा व उटीला में पेयजल परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है । इन गांवों को मिलाकर जिले के कुल 21 ग्रामों में पेयजल परिवहन किया जा रहा है । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि हर हालत में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाये रखें। 

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत नौ ग्रामों, डबरा के चार, बरई के दो व जनपद पंचायत भितरवार के छ: ग्रामों में परिवहन के जरिये पेयजल आपूर्ति की जा रही है । उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत ग्राम चंदूपुरा, बंधोली, खरगूखेड़ा, बहांगी खुर्द, केमपुरा, बहांगी कला, भटपुरा सानी, गणेशपुरा व उटीला ग्राम में पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है । इसी प्रकार जनपद पंचायत बरई के अंतर्गत ग्राम आदिवासी पुरा फॉरेस्ट चौकी व आमा-आमी, डबरा विकासखंड के ग्राम बड़ेरा खुर्द, बड़ेरा बुजुर्ग, जनकपुरा व धवा ग्राम में पेयजल परिवहन हो रहा है। भितरवार जनपद पंचायत में ग्राम निकोड़ी, दुबहा टांका, देवरीटांका, घिरोली, अमरधा व मानिकपुर ग्राम में परिवहन के जरिये ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने की अनुमति दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: