सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने विभिन्न संगठनों की ली बैठक
आयोग की कार्ययोजना के लिये मांगे सुझाव
ग्वालियर 5 मार्च 08 । सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने आज नगर के समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं बुध्दिजीवियों से पृथक-पृथक चर्चा कर आयोग की कार्ययोजना तैयार करने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव लिये । ज्ञात हो प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के निर्धन लोगों के समग्र विकास के लिये राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है । राज्य शासन ने इस बात को बखूबी महसूस किया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछडे वर्ग के हित में गठित आयोग की भांति सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के लिये भी आयोग गठित करने की महती आवश्यकता है । गत 11 फरवरी 08 से शुरू हुआ यह आयोग सामान्य व्यक्तियों के कल्याण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार कर नई कार्ययोजना बनायेगा । साथ ही पुराने कार्यक्रमों में परिवर्तन के सुझाव भी देगा ।
आयोग के अध्यक्ष श्री जैन ने विभिन्न संगठनों से चर्चा के दौरान कहा कि स्वयंसेवी संगठन एवं सामाजिक संगठन अपने अनुभव के आधार पर ऐसे सुझाव दें जिससे सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार हो सके । उन्होंने बताया कि आयोग ने 100 दिनों के भीतर कार्ययोजना रिपोर्ट तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है । श्री जैन कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि समाज के हर वर्ग के गरीबों का समग्र विकास हो। सरकार की इस मंशा को फलीभूत करने के लिये आयोग द्वारा कार्ययोजना को अंतिम रूप देने में सभी के सुझाव आमंत्रित किये गये हैं ।
सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की कार्ययोजना के लिये संवेदनशील नागरिकों व संस्थाओं आदि से सुझाव 11 मार्च 08 तक बुलाये गये हैं । यह सुझाव राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के भोपाल स्थित कार्यालय सी-21 शिवाजी नगर में भेजे जा सकते हैं । साथ ही आयोग के ई-मेल एड्रेस genpoorcomm@rediffmail.com पर भी मेल किये जा सकते हैं । आयोग के सेल नम्बर 94253-32753 व 94250-08508 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
आज यहां गांधी रोड़ स्थित सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई विभिन्न बैठकों में संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग श्री पी.डी. श्रीवास्तव व परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री खान भी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें