ग्वालियर-चंबल संभाग में 487 करोड़ रुपये की सड़कें निर्माणाधीन
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर सड़कें बनाई जा रही हैं। इसके तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में 487 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़कें निर्माणाधीन हैं। अभी तक डेढ़ सौ किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
निगम द्वारा भिण्ड जिले के अंतर्गत पोरसा, मेहगांव, मौ, सेवढ़ा मार्ग पर 43 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 77.4 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 81 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। मुरैना जिले में मुरैना, सबलगढ़, श्योपुर मार्ग पर 68 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से 119 किलोमीटर लम्बी सड़कें निर्माणाधीन हैं। इनमें 69 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। मुरैना-पोरसा में 32 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन 50 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
दतिया जिले में दतिया, सेवढ़ा में 71 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से 78.3 किलोमीटर लम्बी सड़कें निर्माणाधीन हैं। इसमें से 13.5 प्रतिशत सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। दतिया, दिनारा, पिछोर में 28 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 54.3 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 22.15 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। श्योपुर जिले में श्यामपुर, गौरस में 64 करोड़ रुपये की लागत से 65 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। शिवपुरी जिले में शिवपुरी, श्योपुर एवं पाली मार्ग पर 114 करोड़ रुपये की लागत से 142 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गुना जिले के लुकवासा, ईसागढ़ एवं चंदेरी मार्ग पर 35 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से 73.41 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 85 प्रतिशत सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें