रविवार, 2 मार्च 2008

धरोहर : दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव आज से आज बिम्बाबती-कृष्ण, तनुश्री दास-राधा की भूमिका करेंगीं

धरोहर : दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव आज से 

आज बिम्बाबती-कृष्ण, तनुश्री दास-राधा की भूमिका करेंगीं

ग्वालियर एक जून 08 । संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश शासन का दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ''धरोहर'' सोमवार 2 जून से स्थानीय महाराजबाडा पर रात्रि 8 बजे से प्रांरभ होगा । कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ समारोह में पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा करेंगे तथा महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर विशिष्ट अतिथि होंगे ।

       प्रथम दिवस के कार्यक्रमों में सुश्री अनुप्रिया देवताले का वायोलियन वादन, सुश्री बिम्बाबती देवी एवं ग्रुप द्वारा मणिपुरी समूह नृत्य तथा प्रख्यात कव्वाल निजामी बंधु द्वारा सूफियाना कव्वाली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । धरोहर का दूसरा दिन 3 जून पारम्परिक लोक नृत्यों का होगा । गुजरात का सिध्दी धमाल, पंजाब का गिध्दा-भांगडा, राजस्थान का मांगणियार, उड़ीसा का मयूरभंज, मध्यप्रदेश का बधाई, नौरता, गणगौर, मटकी और राई तथा उत्तरप्रदेश की प्रसिध्द बृज की होली आदि की जीवंत प्रस्तुतियां होंगी ।

       धरोहर कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिये सुश्री बिम्बाबती एवं ग्रुप के कलाकार नगर में आ चुके हैं । मणिपुरी नृत्यांगना बिम्बाबती देवी प्रसिध्द मणिपुरी नृतक गुरू बिपिन सिंह तथा श्रीमती कलावती देवी की सुपुत्री हैं । उन्होंने छोटी आयु में ही नृत्याभ्यास प्रारंभ कर दिया था । सुश्री बिम्बाबती ने मणिपुरी नृत्नालय से नृत्य की शिक्षा प्राप्त की है तथा खजुराहो नृत्योत्सव सहित देश-विदेश में प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुकी हैं । कला समीक्षकों ने सुश्री बिम्बाबती के नृत्य की मुक्त कण्ठ से सराहना की है । मणिपुरी नृत्य की कथावस्तु भगवान कृष्ण की रास लीलाओं पर केन्द्रित है । मणिपुरी नृत्य प्रस्तुति में बिम्बाबती-कृष्ण, तनुश्री दास-राधा की भूमिका तथा अंनिदिता मंडल, मिली देवी व मौसमी बनर्जी गोपियों की भूमिका अदा करेंगी । मणिपुरी नृत्य में बसंत रास, नानी चूरी, राधारूप वर्णन, कन्दूक खेल तथा खूबक इशी की मनोरम प्रस्तुति होगी ।

       कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति संचालनालय, जिला प्रशासन तथा नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी कलाप्रेमी नागरिकों से ''धरोहर'' सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत कर आनंद उठाने की अपील की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: