नि:शक्तजनों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजित होंगे
डबरा में 4 एवं 6 जून को
ग्वालियर एक जून 08 । जिले के नि:शक्तजनों के लिये नि:शक्तता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु जून माह में जिला एवं खंड स्तरों पर 8 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे ।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नि:शक्तजनों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने हेतु सिविल अस्पताल डबरा में 4 एवं 6 जून, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में 7 एवं 9 जून, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में 12 एवं 13 जून, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में 12 एवं 13 जून को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गये हैं । यह शिविर प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगे ।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जिले के संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जनपद पंचायतों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने कार्य क्षेत्र के नि:शक्त व्यक्तियों को नि:शक्तता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी डोंडी, स्थानीय समाचार पत्रों तथा विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यमों से दी जाये । स्वास्थ्य शिविरों में नि:शक्त व्यक्तियों के पहुंचाने के लिये पंचायत सचिवों को जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये । श्री श्रीवास्तव ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों, नगरपालिका एवं नगर पंचायतों को भी निर्देश दिये हैं कि वह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नि:शक्त व्यक्ति इस लाभ से वंचित न रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें