प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत लगा स्वास्थ्य कुम्भ
साढ़े चार हजार से अधिक महिलायें, बच्चे व किशारी बालिकायें लाभान्वित
ग्वालियर 5 मार्च 08 । जन्म से छ: वर्ष तक के बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती व धात्री माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में सरकार द्वारा चलाया जा रहा ''प्रोजेक्ट मुस्कान'' महती भूमिका निभा रहा है । ग्वालियर जिले में भी इस प्रोजेक्ट के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविरों का सिलसिला जारी है । इस कड़ी में आज यहां बिरलानगर स्थित प्रसूति गृह परिसर में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें साढ़े चार हजार से अधिक बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती-धात्री माताओं को लाभान्वित कराया गया । इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्साओं की सुविधायें और निशुल्क दवायें मुहैया कराई जा रही हैं । साथ ही पात्र परिवारों को लाड़ली लक्ष्मी योजना से भी लाभान्वित कराया जा रहा है ।
नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन भी शिविर में पहुंचे और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत चार बालिकाओं को 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदान किये । इस अवसर पर श्रीमती रेखा सेटे, श्रीमती रेखा धौलाखंडी, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व पार्षदगण, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-1 श्रीमती इंदिरा साहनी, क्रमांक-2 श्री राममोहन तिवारी व क्रमांक-3 के परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री तिवारी ने बतया कि प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत आयोजित इस शिविर में एक हजार 700 बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवायें वितरित की गईं । इसी प्रकार 140 गर्भवती व धात्री महिलाओं के नेत्र परीक्षण एवं 500 का सामान्य उपचार किया गया । शिविर में 500 किशोरी बालिकाओं तथा 140 महिलाओं/किशोरी बालिकाओं का नेत्र व 150 का नाक-कान-गले की जांच की गई ।
बच्चों को बाँटे गये रंगीन गुब्बारे
बिरलानगर प्रसूति गृह परिसर में प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया । बच्चों को जहां रंगीन गुब्बारे व बिस्किट बांटे गये वहीं उनको खेलने के लिये मिकी माउस भी लगाया गया था । इस आयोजन में दिगंबर जैन स्वयंसेवी संगठन ने भी विशेष सहयोग दिया ।
जिले में 890 बेटियां बनी लाड़ली लक्ष्मी
प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत आज आयोजित शिविर में सात बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित कराया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 890 लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें