मंगलवार, 10 जून 2008

दो दिवसीय जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 13 जून से

दो दिवसीय जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 13 जून से

ग्वालियर 9 जून 08 । राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये दो दिवसीय वृहद जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 13 जून से जीवाजी चौक स्थित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोरखी के प्रांगण में आयोजित होगा । जन शिकायत, जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा भी जनसमस्याओं के समाधान के लिये शिविर में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने इस शिविर के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि विभागीय अधिकारी ऐसे प्रयास करें जिससे अधिकाधिक ग्रामीणजन शिविर से लाभान्वित हो सकें ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन यानि 13 जून को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे तक जन सामान्य से आवेदन प्राप्त कर पंजीबध्द किये जायेंगे । शिविर के दूसरे दिन 14 जून को समस्याओं का निराकरण किया जायेगा । शिविर में पेयजल, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा एवं वृध्दावस्था पेंशन, स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं सहित विभिन्न विभागों के पृथक-पृथक काउण्टर लगाये जायेंगे । ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये समन्वयक का दायित्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: