स्वर्ण रेखा में गंदगी कदापि न पहुंचे - श्री मिश्रा
जल संसाधन मंत्री ने नगर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
ग्वालियर 11 जून 08 । प्रदेश सरकार की पहल पर ग्वालियर नगर के विकास के लिये मंजूर हुई योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिये जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । इस कड़ी में उन्होंने आज पुन: वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और शेष कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये । श्री मिश्रा द्वारा ग्वालियर नगर के विकास के लिये किये गये प्रयास तेजी से परवान भी चढ़ रहे हैं । आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुई बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री जी.डी. लङ्ढा, जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग श्री राजन श्रीवास्तव, अपर आयुक्त नगर निगम श्री राजेश बाथम व नगर विकास के जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने स्वर्ण रेखा की सफाई और अब तक हुई कार्यों की बारीकी से समीक्षा की । उन्होंने कहा कि स्वर्ण रेखा नाले में शेष सफाई के काम को समय-सीमा निर्धारित कर पूर्ण करें। श्री मिश्रा ने खासतौर पर काला सैयद, शनि मंदिर, आपागंज, तारागंज, ढोली बुआ का पुल, संभाजीनाला, टोपे वाला नाला, जागृति व गणेशनगर, बडा पुल तथा हनुमान बांध से आगे की ओर नाले की सफाई युध्द स्तर पर करने के निर्देश दिये । उन्होंने साफतौर पर कहा कि स्वर्ण रेखा नाले में अब अन्य नालों का कचरा न पहुंचे इसके लिये पुख्ता प्रबंध करें । जल संसाधन मंत्री ने प्लास्टिक की पन्नियों को नाले में जाने से रोकने के लिये प्रभावी प्रबंध करने पर भी बल दिया । बैठक में निगमायुक्त ने जानकारी दी कि स्वर्ण रेखा की सफाई के लिये जे.सी.बी. मशीन लगाईंर् गईं हैं । साथ ही श्रमिकों के माध्यम से भी सफाई कराई जा रही है । स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे अवैध मकान व अतिक्रमण से हुये अन्य निर्माणों को वैधानिक कार्रवाई कर हटाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया ।
स्वर्ण रेखा पर बनने जा रहे नवीन गुरूद्वारा पुल का काम जल्द शुरू कराने के लिये जल संसाधन मंत्री ने इस मार्ग के यातायात के लिये वैकल्पिक मार्ग तय करने के निर्देश दिये । उन्होंने किलागेट हजीरा मार्ग पर नवीन पुल का निर्माण शुरू करने के लिये दुकानों व सुलभ कॉम्पलेक्स आदि के व्यवस्थापन का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी । श्री मिश्रा ने सनातन धर्म मंदिर के समीप से जे.ए. हॉस्पिटल की ओर गुजरने वाले नाले पर सड़क बनाने के कार्य को शुरू करने के लिये इस मार्ग के यातायात को भी दूसरे वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट करने को कहा । बारादरी सौन्दर्यीकरण, वोट क्लब व रोपवे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी उन्होंने समीक्षा की ।
दाल बाजार के व्यवस्थापन पर भी हुई चर्चा
वर्तमान दाल बाजार में दिनोदिन बढ़ रही यातायात अवरोध की समस्या से नगरवासियों व व्यापारियों को निजात दिलाने पर भी बैठक में गहन चर्चा हुई । जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि एक सुव्यवस्थित नया दाल बाजार बसाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है । इस कड़ी में यातायात नगर व शिवपुरी लिंक रोड़ पर स्थित शासकीय भूमि पर दाल बाजार स्थापित करने पर विचार चल रहा है । श्री मिश्रा ने कहा कि दाल बाजार के व्यापारियों को इन स्थलों का भ्रमण करायें, ताकि उनकी सहमति से दाल बाजार के स्थान को अंतिम रूप दिया जा सके।
स्वर्ण रेखा की सफाई में सहयोग देने स्वयं सेवी संस्थायें आगे आयें
जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने नगर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में स्वर्ण रेखा को साफ-सुथरा रखने में स्वयं सेवी संस्थाओं से सहयोग लेने की बात भी कही । उन्होंने नगर की स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अपील की है कि वे स्वर्ण रेखा नाले के समीप की बस्तियों को नाले में गंदगी न करने खासतौर पर प्लास्टिक की पन्नियां न डालने के लिये प्रेरित करें, जिससे स्वर्ण रेखा नदी का सौन्दर्यीकरण का काम शीघ्र पूर्ण हो सके और इस नदी का वैभव पुन: लौट सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें