मंगलवार, 10 जून 2008

महापौर एवं निगमायुक्त ने समस्या समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये

महापौर एवं निगमायुक्त ने समस्या समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये

ग्वालियर दिनांक 10 जून 2008- पार्षदों द्वारा गोली डालकर तय किये गये बोरिंगों में जहां पर बोर असफल हुये हैं उन क्षेत्रों में पुन: एक बार पार्षदों से पूछकर बोरिंग कराये जाने के निर्देश निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने आज महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा नगर निगम के विभिन्न पार्षदों की आहूत बैठक में पी.एच.ई. से संबंधित अधिकारियों को दिये ।

       उन्होंने कहा कि पिछले बार पार्षदों द्वारा तय किये अधिकांश बोर का कार्य पूर्णता पर है अब पार्षदों की आवश्यकता अनुसार उन स्थानों पर डी.टी.एच. मशीन तथा ग्रेबल पैकेड मशीन से उन स्थानों पर बोर कराये जावेंगे जहां पर पूर्व में बोर फैल हुये हैं। निगमायुक्त द्वारा महापौर तथा पार्षदों को जानकारी दी गई कि अगस्त माह से अभी तक शहर को पेयजल सप्लाई कराने के लिये 155 टैंकर प्रतिदिन लगाये गये जिन पर एक लाख बारह हजार रू. प्रति दिवस का व्यय आया है तथा अभी तक अनुमानित 3 करोड़ रू. विभिन्न वार्डों में बोर करने में व्यय किये गये। वार्ड क्र. 1 के पार्षद प्रीतम सिंह नौगईया द्वारा किशनबाग क्षेत्र में सम्पबैल निर्माण किये जाने की मांग पर पी.एच.ई. के कार्यपालनयंत्री श्री बाथम द्वारा बताया गया कि सम्पबैल निर्माण हेतु निविदायें प्राप्त हो गई हैं, शीघ्र ही कार्य प्रांरभ हो जोवगा ।      

 

कोई टिप्पणी नहीं: