गुरुवार, 24 जुलाई 2008

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 13 लाख 80 हजार रूपये की राशि जारी

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 13 लाख 80 हजार रूपये की राशि जारी

 

ग्वालियर 23 जुलाई 08 राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों में निवासरत परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिये जिला पंचायत द्वारा 13 लाख 80 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है । ज्ञात हो इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी बसर कर रहे परिवार के मुखिया (कमाऊ सदस्य) की मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को नगद आर्थिक सहायात प्रदान की जाती हे ।

       जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत जनपद पंचायत मुरार के लिये एक लाख 50 हजार रूपये की राशि जारी की गई है । इसी प्रकार जनपद पंचायत बरई को चार लाख , डबरा को दो लाख व जनपद पंचायत भितरवार को भी दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत नगर निगम ग्वालियर को      दो लाख 20 हजार , नगर पालिका डबरा को 90 हजार तथा नगर पंचायत पिछोर व भितरवार के लिये 60-60 हजार रूपये की राशि जारी की गई है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: