शुक्रवार, 25 जुलाई 2008

देवेन्द्र पवैया द्वारा सहायक आयुक्त मुरार के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया , उपायुक्त मुरार तथा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के कर्मचारियों को कसा

देवेन्द्र पवैया द्वारा सहायक आयुक्त मुरार के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया , उपायुक्त मुरार तथा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के कर्मचारियों को कसा

 

ग्वालियर दिनांक 24 जुलाई 2008:    सहायक आयुक्त मुरार श्याम खरे द्वारा आज चिकसंतर सौदागर संतर सदर बाजार क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद देवेन्द्र पवैया के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया । उनके द्वारा क्षेत्र में नालियों में कचरा पाये जाने पर तत्काल सफाई के निर्देश दिये तथा वार्ड क्र. 28 में सार्वजनिक शौचालय बस स्टेण्ड के पेशाब घर, गुरूद्वारे के सार्वजनिक शौचालय में गंदगी पाये जाने पर क्षेत्राधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया तथा तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये । सहायक आयुक्त द्वारा चिंकसंतर, सौदागर संतर, गुरूद्वारा सदर बाजार क्षेत्र से कचरे के आठ कन्टेनर सी.डी.सी. के कर्मचारियों को स्थल पर बुलाकर उठवाये गये।

सुनारों की बगीची में पिछले कई दिनों से लाईट बंद होने पर विद्युत ठेकेदार को 48 घण्टे के अल्टीमेटम दिया गया तथा सहायकयंत्री विद्युत श्री राठौर को निर्देशित किया गया कि वे विद्युत ठेकेदार द्वारा 48 घण्टे में कार्य न किये जाने पर निगम निधि से कार्य कराकर ठेकेदार के बिल से दण्ड सहित भुगतान काटने की कार्यवाही करें।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य देवेन्द्र पवैया द्वारा सदर बाजार क्षेत्र में नाले की शिल्ट न उठाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा नाला ठेकेदार को अंदर 24 घण्टे शिल्ट उठाने तथा उपयंत्री श्री कांटे को शिल्ट का मेजरमेंट करने के निर्देश सहायक आयुक्त द्वारा दिये गये।

उपायुक्त मुरार द्वारा आज प्रात: क्षेत्रीय कार्यालय क्र.6 के अंतर्गत गोवर्धन कॉलोनी, सरस्वती नगर, सिटीसेन्टर क्षेत्र में घर-घर से कचरा संग्रहण की जानकारी क्षेत्राधिकारी तथा सी.डी.सी. के मैनेजर के साथ भ्रमण किया गया। सरस्वती नगर तथा गोवर्धन कॉलोनी में घर-घर से कचरा एकत्रीकरण किये जाने हेतु नागरिकों ने माहिती दी ।

सिटीसेन्टर क्षेत्र में आयकर कॉलोनी में अत्यंत कचरा एकत्रित होने की शिकायत पाये जाने पर क्षेत्राधिकारी भूषण पाठक तथा सीडीसी मैनेजर को तत्काल कचरा उठवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा भविष्य के लिये आयकर कॉलोनी के बाहर एक कचरा संग्रहण बॉक्स रखे जाने के निर्देश दिये।


 

निरीक्षण के दौरान दर्पण कॉलोनी, बलवंत नगर में सीडीसी कर्मचारी लगाये जाने के लिये निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारियों द्वारा बताया गया कि दर्पण कॉलोनी में तीन कर्मचारी लगाये जा चुके हैं शेष कर्मचारियों की पूर्ति दो दिवसों में कर दी जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: