शुक्रवार, 18 जुलाई 2008

जिले में अब तक 461 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज पिछलें वर्ष की तुलना में 313.9 मिलीमीटर

जिले में अब तक 461 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज पिछलें वर्ष की तुलना में 313.9 मिलीमीटर

औसत वर्षा अधिक

ग्वालियर 17 जुलाई 08जिले में चालू मानसून सत्र के तहत 1 जून 08 से अभी तक 461मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है । गत वर्ष इसी अवधि तक मात्र 147.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।

       अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभी तक सर्वाधिक 527.1 मिलीमीटर वर्षा मुरार तहसील में दर्ज की गई है । भितरवार तहसील में 500 मिलीमीटर, डबरा में 409  और घाटीगाँव बरई तहसील में 408 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है ।

       गत वर्ष इसी अवधि में मुरार में 109.8 मिलीमीटर,घाटीगाँव में 159 डबरा में 166.2 और भितरवार में 93.4 मिलीमीटर वर्षा हुई थी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: