बुधवार, 23 जुलाई 2008

राजेन्द्र जैन द्वारा शब्द प्रताप आश्रम से लेकर घासमण्डी रोड़ तक

राजेन्द्र जैन द्वारा शब्द प्रताप आश्रम से लेकर घासमण्डी रोड़ तक

ग्वालियर दिनांक 21 जुलाई 2008: स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्रभारी सदस्य राजेन्द्र जैन द्वारा भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान शब्द प्रताप आश्रम से लेकर घासमण्डी रोड तक जगह-जगह कचरे के ढेर एवं विनय नगर में घरो से जानकारियां ली तो ज्ञात हुआ कि प्रत्येक घर से कचरा एकत्रीकरण का कार्य सी.डी.सी. के कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जा रहा एवं जगह-जगह कचरे के ढेरियां भी मिली, इसके बाद घासमण्डी धर्मशाला के पीछे, शासकीय चिकित्सालय के बाहर कचरे का ढेर लगा मिला एवं रास्ते के सभी कन्टेनर भरे हुये तथा कचरा नीचे सड़क पर पाया गया। इसके बाद जोन क्र. 03 के चार शहर के नाके से सागरताल रोड पर कन्टेनर भरे हुये थे कचरा सड़क पर फैला हुआ पाया एवं लधेड़ी पर भी कचरे का ढेर मिला।

       इसके बाद हजीरा पर पटेल विद्यालय के बाहर कचरे का ढेर मिला एवं विद्यालय के अंदर भी खरपतवार एवं कचरे के ढेर से जिन्हें हटवाने हेतु राजेन्द्र जैन द्वारा क्षेत्राधिकारी कमलकांत पाराशर को जे.सी.बी. मशीन सहायता से सफाई करने के निर्देश दिये। प्रभारी सदस्य राजेन्द्र जैन के साथ सहायक आयुक्त गुलाबराव काले एवं समाजसेवी जगदीश राय, लक्ष्मीनारायण प्रजापति साथ थे। निरीक्षण जगदीश राय की मांग पर किया गया। राजेन्द्र जैन द्वारा उपरोक्त कचरा हटाने एवं कचरा घर-घर से एकत्रित करने तथा कन्टेनरों के नीचे कचरा के ढेर लगे होने के लिये टेण्डर की शर्त के अनुसार कचरा प्रबंधन अधिकारी अतिबल सिंह यादव को ठेकेदार एम/एस सेन्टर फोर डबलपमेंट, कम्युनिकेशन, नागपुर के विरूद्व ठेके की शर्तों के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश जारी किये। पटेल विद्यालय में छात्राओं को पुस्तकें वितरण शासन द्वारा नि:शुल्क दी जाने वाली पुस्तकों का भी वितरण किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: