मंगलवार, 29 जुलाई 2008

उपायुक्त ग्वालियर ने नालों की सफाई के लिये बैठक बुलाई

उपायुक्त ग्वालियर ने नालों की सफाई के लिये बैठक बुलाई

ग्वालियर दिनांक 28 जुलाई 2008: उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी            में बताया गया है कि आज सहायक आयुक्त गुलाबराव काले नेता प्रतिपक्ष, देवेन्द्र         सिंह तोमर, पार्षद सुरेन्द्र सिंह चौहान, रामनाथ खटीक के साथ बैठक आयोजित की  गई।

       नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद महानुभावों द्वारा ठियों से कचरा नहीं उठाया गया है एवं नालों की सफाई होने के बाद उसका निकला हुआ मलवा सड़कों पर ही पड़ा हुआ है, ठेकेदार नहीं उठा रहे है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी, क्षेत्र क्रमांक 05 एवं उपयंत्री को निर्देश दिये गये है व कचराठियों से तत्काल उठवायें। यदि ठेकेदार मलवा नहीं उठाता है तो उसके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करे। सी0डी0सी0 अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कण्टेनर भरे हुये रखे हैं उन्हें भी नहीं उठाया जा रहा है, उन्हें भी तत्काल उठवाये। यदि आपके द्वारा कचरा नहीं उठाया जा रहा है तो उसको नगर निगम किराये के वाहनों से उठवायेगा जिस पर व्यय की राशि वसूली आपके भुगतान से काटी जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: