बुधवार, 23 जुलाई 2008

मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत शहरी आवासहीनों को पट्टों का वितरण 25 जुलाई से

मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत शहरी आवासहीनों को पट्टों का वितरण 25 जुलाई से

कमिश्नर डा. कोमल सिंह ने योजना की समीक्षा की

 

ग्वालियर 21 जुलाई 08 । ग्वालियर संभाग के कमिश्नर डा. कोमल सिंह ने शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत सर्वे के दौरान पाये गये सभी 506 शहरी गरीब आवासहीनों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार 31 जुलाई तक पट्टे वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जावे । उन्होंने कहा कि पट्टे वितरण का कार्य 25 जुलाई से समारोह आयोजित कर किया जावे । समारोह में स्थानीय जनप्रतिनधि को भी आमंत्रित किया जावे । डा. कोमल सिंह आज संभागयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री आश्रय योजना की समीक्षा कर रहे थे । बैठक में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री वी के सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन ए खान सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

       समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि योजना के अनुरूप शहरी गरीब आवासहीनों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है । सर्वे में नगर निगम क्षेत्र ग्वालियर से 506 परिवार पात्र पाये गये हैं । सर्वे कार्य नजूल अधिकारी सहित डिप्टी कलेक्टरों से कराया गया है ।

       कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्र क्रमांक एक से पांच तक का सर्वे प्राधिकृत अधिकारी के रूप मे नजूल अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा किया गया है । सर्वे के अनुसार बदनापुरा मोहल्ले में 10 हितग्राही तथा रेशमपुरा मोहल्ले में 7 हितग्राही पात्र पाये । क्षेत्र क्रमांक 6 से 10 तक का सर्वे प्राधिकृत अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री के एस  सोलंकी द्वारा किया गया है । इसमे वार्डक्रमांक 29 सिंधिया नगर, मरघट पहाड़ी पर सर्वेक्षण उपरांत 195 परिवार पट्टे के लिये पात्र पाये गये । नगर निगम के क्षेत्र क्रमांक 11 से 15 तक का सर्वे प्राधिकृत अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी द्वारा किया है । इसमें क्षेत्र कार्यालय 11 के वार्ड कमांक 39 में 16 झुंग्गीवासी पाये गये जिनके पटवारी रिकार्ड अवलोकन करने पर खसरा नम्बर 1428 में 13 और खसरा नम्बर 1422 में 2 झुग्गी झोंपड़ियां जन विकास न्यास शासकीय पट्टेदार के नाम होने से ये 16 परिवार अपात्र पाये गये ।

       क्षेत्र क्रमांक 16 से 20 के प्राधिकृत अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री एस के सक्सेना द्वारा सर्वे किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 54 ग्राम गुढ़ाग़ड़ी के सर्वे क्रमांक 526, 644, 608, 853, 40 और 705पर बनी 189 तथा वार्ड क्रमांक 60 के सर्वे क्रमांक 372, 614,637,731,597, 349 पर बनी 105 झुग्गीवासियों को पात्र माना गया । नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 54 से 137 एवं वार्ड क्रामंक 60 से 72 हितग्राहियों को दिनांक 31 दिसम्बर 07 से पूर्व निवासरत होने का सत्यापन किये जाने से पात्र पाया गया ।

       बैठक में बताया गया कि सिंधियानगर मरघट पहाड़ी की भूमि ग्राम महलगांव के सर्वे क्रमांक 1046, 1047 एवं 1048 रकवा 10.022 हेक्टर भूमि जो कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को आरक्षित की है जिस पर एकीकृत आवास, एवं गदीं बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत 1472 आवास बनाये जायेंगें इस पर निर्णय लेते हुये कमिश्नर ने  कहा कि इस स्थान पर काबिज 195 आवासहीनों को अस्थाई पट्टे दिये जावे तथा आवास बनने पर इनको विस्थापित किया जावे ।

कमिश्नर डा कोमल सिंह ने कहा कि समस्त पात्र परिवारों को 31 जुलाई तक पट्टे वितरण का पालन प्रतिवेदन आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को 5 अगस्त तक भिजवाना सुनिश्चित करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: