विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 25 जुलाई 2008: निगमायुक्त के निर्देशन में मदाखलत दस्ते ने महाराजपुरा, डी.डी. नगर, पिन्टोपार्क, गोले का मंदिर, दुग्ध डेयरी काल्पीब्रिज, 7 न0 चौराहा, व्ही.आई.पी. रेस्ट हाउस, बारादरी चौराहा, हॉस्पीटल रोड, मुरार, ठाटीपुर, बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया, पड़ाव, सिंधिया कन्या विद्यालय मुख्य मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। समस्त रूटों के गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये।
अचलेश्वर रोड, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, जयेन्द्रगंज, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये। मदाखलत दस्ता कार्यवाही सिकंदर कम्पू, ईदगाह, लक्कड़खाना, माधौगंज चौराहा, खासगी बाजार, दत्तमंदिर, जनकगंज हनुमान चौराहा, नई सड़क, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग रोड, सेवानगर, किलागेट आदि क्षेत्रों से आवारा मवेशी पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करायी गई।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सुशील कटारे, सहायक मदाखलत निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा दरोगा श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें