निगम पेंशनरों को मंहगाई राहत दिया जाना स्वीकार
ग्वालियर दिनांक 21 जुलाई 2008: नगर निगम ग्वालियर द्वारा मेयर-इन- कांउसिल में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में सम्मेलन प्रांरभ हुआ। सम्मेलन में निगम के पेंशनरों को म0प्र0 शासन के अनुसार मंहगाई राहत स्वीकार करने संबंधी निगमायुक्त का प्रतिवेदन स्वीकार किया गया। साथ ही ग्राम गुढ़ी की शासकीय भूमि पर कलेक्टर से प्राप्त स्थान पर मीट मार्केट बनाने हेतु अधिसूचना जारी करने बावत निगमायुक्त का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ जिसे मेयर-इन-कांउसिल द्वारा स्वीकार किया गया।
मेसर्स भवानी प्रसाद शर्मा की ओर से किशन मुदगल ठेकेदार को श्रेणी अ-5 में पंजीयन एवं शैलेन्द्र पुत्र राम सिंह कुशवाह को श्रेणी अ-1 में पंजीयन बावत स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही निगम संग्रहालय में सुरक्षा हेतु 3 सुरक्षा गार्डों की तैनाती के आदेश मेयर-इन-कांउसिल ने दिये।
प्रोजेक्ट उदय के अंतर्गत पेयजल के भण्डारण हेतु प्रस्तावित उच्च स्तरीय एवं भूस्तरीय आर.सी.सी. के कंटेनरों के निर्माण हेतु पुन: निविदा आंमत्रित करने की स्वीकृति मेयर-इन-कांउसिल द्वारा प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें