बुधवार, 30 जुलाई 2008

ग्वालियर इन्वेस्टर्स-मीट//फैसिलिटेशन सेंटर में गूंजी हिन्दुस्तानी संगीत की स्वर लहरियां

ग्वालियर इन्वेस्टर्स-मीट//फैसिलिटेशन सेंटर में गूंजी हिन्दुस्तानी संगीत की स्वर लहरियां

ग्वालियर 29 जुलाई 08 । इन्वेस्टर्स-मीट की संध्या पर आज फेसीलिटेशन सेंटर में डा. मीता पंडित के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन ने श्रोताओं का मन मोह लिया । श्रोताओं में जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उनके मंत्रिमंडल के सदस्यगण एवं क्षेत्रीय सांसद ,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित देश और विदेश के नामचीन उद्योगपति जो मध्यप्रदेश में निवेश करने पधारे थे ग्वायिलर की समृध्द संगीत परम्परा से न केवल परिचित हुये अपितु अभिभूत हुये बिना न रहे ।

       संगीत सम्राट तानसेन की नगरी और ग्वालियर घराने के पंडित परिवार की संगीतज्ञ श्रृंखला की छठवीं पीढ़ी की डा. मीता पंडित ने पूरे लालित्यमय स्वर लहरियों से राग मांड में मीरा बाई का भजन तथा राग तिलंग और राग देस में बंदिशें प्रस्तुत कर समा बांधा  । मौसम के अनुकूल कजरी की प्रस्तुति तो हर श्रोता के मन को छू गई । ग्वालियर की सांसद सुश्री यशोधरा राजे ने इस अवसर पर डा. मीता पंडित और उनके सहयोगी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: