विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 28 जुलाई 2008: निगमायुक्त के निर्देशन में मदाखलत दस्ते ने गोले का मंदिर, रेसकोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, गांधी रोड, सिटीसेन्टर, पड़ाव, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया गया एवं उक्त रूटों से समस्त ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया तथा समस्त गुलम्बरों से कपड़े के बैनर, झण्डी, पताका आदि निकलवाए गये तथा विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये व खम्बो पर बंधे लोहे के तार हटवाए गये।
मदाखलत दल आगे कार्यवाही करते हुये फूलबाग, स्टेट बैंक चौराहा आदि क्षेत्रों से टै्रफिक छत्रियॉ निकलवाई गई। आमखो, कम्पू, रॉक्सी रोड, माधौगंज, कलेक्टे्रट रोड, नजरबाग मार्केट, सराफा, बाड़ा, पुराना हाईकोर्ट, राममंदिर, अचलेश्वर रोड आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया एवं सड़क किनारे लगे ठेले को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित कराया गया।
समस्त व्ही.आई.पी. रूटों से आवारा मवेशियों को पकड़वाकर झांसी रोड खिड़क में बंद करवाया गया एवं निगम खिड़क से मवेशियों को लालटिपारा गऊशाला भिजवाया गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सुशील कटारे, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें