विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 24 जुलाई 2008: निगमायुक्त के निर्देश में मदाखलत दस्ते ने ए.जी. ऑफिस रोड, माधव नगर गेट, चेतकपुरी गेट, कटोराताल, हॉस्पिटल तिराहा, मांडरे की माता, कमला राजा रोड, के.आर.जी कॉलेज रोड़, पदमा विद्यालय, जवाहर कॉलोनी तिराहा, ईदगाह हनुमान टॉकीज, पेट्रोल पम्प तक मुख्य मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये तथा उक्त रूटों से मुख्य चौराहे से झण्डी बैनर तथा विघुत पोलों से कियोक्स निकलवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया ।
कार्यवाही आगे करते हुये मदाखलत दल ने यूनिवर्सिटी रोड, ठाटीपुर बारादरी चौराहा, दुग्ध डेयरी, 7 नम्बर चौराहा, गोले का मंदिर चौराहा तक गुलम्बरों से कपडे क़े बैनर निकलवाए गये तथा विघुत पोलों से कियोक्स निकलवाए गये तथा उक्त सभी रूटों से हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया गया ।
गोले के मंदिर से आगे बलराम नगर पार्क में अवैध टॉवर निर्माण कार्य को स्थल पर जाकर बन्द कराया गया एवं समाान जप्त कर लाया गया । हाईकोर्ट, दौलतगंज, बाड़ा, मोर बाजार, जनकगंज, हॉस्पीटल, छत्री मण्डी, लक्ष्मीगंज चौराहा, हनुमान चौराहा, नई सड़क, राम मंदिर, छप्पर वालापुर, शिन्दे की छावनी आदि स्थानों से आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड खिडक में बंद कराए गये ।
कार्यवाही दौरान मदाखलत अधिकारी सुशील कटारे, सहायक मदाखलत निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सेना, राधेश्याम शर्मा दरोगा श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें