गुरुवार, 24 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 23 जुलाई 2008:    निगमायुक्त के निर्देशन में मदाखलत दस्ते ने फूलबाग चौराहा, जयेन्द्रगंज अचलेश्वर रोड, माधवनगर चौराहा चेतकपुरी चौराहा ए.जी.ऑफिस रोड यूनिवार्सिटी रोड, बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड, दुग्ध डेयरी रोड, 7 नं. चौराहा मुरार वी.आई.पी सर्किट हाउस तक गुलम्बरों से कपड़ों के बैनर एवं विघुत पोलों से कियोक्स निकलवाए गए एवं अवैध पीढ़ियां, ठेले उक्त रूटों से हटवाए गएं तथा रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गए।

       कचरा प्रबंधन अधिकारी के पत्रानुसार स्ट्रचिंग ग्राउण्ड में वहां के निवासी कचरा डालने में व्यवधान पैदा कर रहे थे उन्हें स्वास्थ्य अधिकारी रामू शुक्ला, सिटी प्लानर विष्णु खरे की निशानदेही में समस्या का समाधान कराया गया ।

       बाड़ा सराफा, दौलत गंज, कम्पू, ईदगाह, जिन्सी का नाला न. 1, 23 से आवारा मवेशी गैग द्वारा पकड़वाकर झांसी रोड खिड़क में दाखिल कराई गई । शिन्दे की छावनी से बीमार गाय गैंग द्वारा उपचार हेतु एनिमल हॉस्पीटल भिजवाई गई ।

       कार्यवाही दौरान मदाखलत अधिकारी सुशील कटारे, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुरेश शर्मा, अजय सक्सेना एवं विजय माहौर मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: