संभाग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को वितरित होगी 4 करोड़ 27 लाख रूपये से अधिक की शिष्यवृत्ति
ग्वालियर 22 जुलाई 08। ग्वालियर संभाग में वर्ष 2008-09 अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति के रूप में 4 करोड़ 27 लाख 72 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जावेगी । उक्त राशि का आवंटन शासन द्वारा प्रदाय कर दिया गया है ।
उपायुक्त आदिवासी तथा अनुसूचित जाति श्री के डी त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालियर संभाग में छात्रावासों एवं आश्रमों में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को इस वर्ष 4 करोड़ 27 लाख 72 हजार रूपये की राशि का आवंटन प्रदाय किया गया है । जिसमें अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को 2 करोड़ 62 लाख 71 हजार की राशि तथा अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को 1 करोड़ 65 लाख 1 हजार रूपये की राशि शिष्यवृत्ति के लिये आवंटित की गई है।
उन्होंने बताया कि संभाग के ग्वालियर जिले में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिये 74 लाख 51 हजार एवं जनजाति के लिये 52 लाख 94 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है । गुना जिले में अनुसूचित जाति के लिये 13 लाख 39 हजार , जनजाति के लिये 24 लाख 52 हजार की राशि, शिवपुरी जिले में अनुसूचित जाति के लिये 74 लाख 62 हजार , जनजाति के लिये 84 लाख 62 हजार रूपये, अशोकनगर जिले में अनुसूचित जाति के लिये 60 लाख 63 हजार , दतिया जिले में अनुसूचित जाति के लिये 39 लाख 56 हजार और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिये शिष्यवृत्ति के लिये वितरित किये जाने हेतु 2 लाख 93 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें