मंगलवार, 29 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 26 जुलाई 2008: निगमायुक्त के निर्देशन में मदाखलत दस्ते ने सिटीसेन्टर, स्टेशन बजरिया, रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर, पिन्टो पार्क, महाराजपुरा, दुग्ध डेयरी आदि स्थानों अतिक्रमण हटवाये गये एवं समस्त ठेले वालों को हॉकर्स जोन में हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       ए.जी. ऑफिस पुल, सिटीसेन्टर, गांधी रोड, ठाठीपुर, कुम्हरपुरा, मुरार बारादरी, 70 चौराहा, काल्पीब्रिज रोड, गोला का मंदिर, मेला रेसकोर्स रोड आदि स्थानों के गोलम्बरों से कपड़े के बैनर एवं विद्युत पोलों से क्युक्स निकलवाए गये।

       उपायुक्त राजनगांवकर के निर्देशानुसार इंदरगंज, पुराना हाईकोर्ट, ऊंटपुल, दौलतगंज, सराफा, बाड़ा आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन से भिजवाया गया तथा इन्हीं समस्त रूटों के मुख्य चौराहों से कपड़े के बैनर तथा विद्युत पोलों से क्युक्स निकवाये गये। ए.जी. ऑफिस, माधनगर गेट, अचलेश्वर चौराहा, इंदरगंज, पुराना हाईकोर्ट, ऊंट पुल तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया एवं सड़क पर रखी अवैध पीढ़ियों को हटवाया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सुशील कटारे, सहायक मदाखलत निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा दरोगा श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: