गोले के मंदिर से अतिक्रमण हटा
ग्वालियर 21 जुलाई 08 । ग्वालियर में 29 और 30 जुलाई को आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के तहत चल रहे चौराहों के सौंदर्यीकरण कार्य के अन्तर्गत आज पिन्टो पार्क, सात नम्बर चौराहा से गोले का मंदिर तक अतिक्रमण को नगर निगम के सहयोग से हटाया गया । गोले के मंदिर से हटे अतिक्रमण का दृश्य अब पूरी तरह से साफ सुथरा चौड़ा नजर आने लगा है । अतिक्रमण स्टेशन रोड चौराहे से भी हटाये गये । इसके अलावा गोले के मंदिर से मुरैना रोड तक के अतिक्रमण भी हटाये गये । इसमें अवैध तरीके से रखी कच्ची पक्की गुमटिया, पक्की दुकानों एवं मकानों के आगे बढ़े छज्जों को भी तोड़ा गया । स्टेशन बजरिया से भी गमटियां, ठेले हटाये गये । अब यह क्षेत्र साफ सुथरा सुंदर नजर आने लगा है ।
अतिक्रमण मुहिम में नजूल अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा, नगर निगम उपायुक्त श्री सुरेश शर्मा, सिटी प्लानर श्री विष्णु खरे, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार एवं मदाखलत अमला उपस्थित था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें