जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न,437 गरीवी रेखा से नीचे आवेदक पंजीकृत
ग्वालियर दिनांक20 जुलाई 2008- निराश्रित वृद्व विकलांग विधवा वेसहारा नागरिको को सामाजिक सुरक्षा पेषंन दिलाने तथा षहरी गरीवो को गरीवी रेखा का राषनकार्ड उपलव्ध कराने के लिये नगर निगम कृत संकल्पित है उक्त उदगार महापौर विवेक नारायण षेजवलकर ने आज वार्ड क्रमांक 23 अषोक कालोनी स्थित पार्क मे नगर पालिक निगम गवालियर द्वारा आयोजित जनससमया निवारण षिविर मे व्यक्त किये । उन्होने कहा कि अभी तक नगर निगम गवालियर दस हजार नागरिको को सामाजिक सुरक्षा पैषंन उपलव्ध करा चुकी ह तथा इतने ही नागरिको को इस माह सामाजिक सुरक्षा पेषंन और उपलव्ध करा दी जावेगी । ज्यादा से ज्यादा पात्र नागरिक इस योजना का लाभ ले सके इसी उद्वेष्य से वार्ड स्तर पर इस कैम्प का आयोजन किया गया है ।
आज लगाये गये इस कैम्प मे 437 नागरिको द्वारा गरीवी रेखा से नीचे जीवनयापन करने सम्वन्धी आवेदन भरकर पंजीयन कराया महापौर षैजवलकर द्वारा मोके पर उपस्थित ऐ0डी0एम कार्यालय के अधिकारियो को 7 दिवस के अन्दर प्राप्त आवेदनो की जांच कर गरीवी रेखा के कार्ड वनाने के निर्देष दिये। ष्िविर मे 25 आवेदन वृद्वावस्था पेषंन के पाप्त हुये जिनम से 20 आवेदनो का मोके पर ही पात्र पाये जाने पर पोस्ट आफिस मे खाता खेलने के निर्देष दिये गये षेश 5 आवेदनो की जाच 3 दिन मे करने के निर्देष दिये गये
षिविर के दौरान वच्चूसिंह की बगिया मे सीवर चैम्वरो के भरे होने की षिकायत मिलने पर तत्काल सफाई कराई गई तथा एक स्थान पर नाली मरम्मत तथा नाले मे हयूम पाईप डालने की मांग की गई जिसका 7 दिवस मे प्रकरण वनाकर निराकरण का आष्वासन दिया गया । षिविर के दौरान आज नदी पार टाल से चार डम्पर कचरा हटवा कर क्षेत्र मे कीट नाषको का छिडकाव कराया गया । षिविर मे उपस्थित नागरिको द्वारा अषोक कालोनी के पीछे की गली मे पुराने मलवा तथा कचडा की षिकायतो के तीन दिन मे निराकरण का निर्देष महापौर द्वारा स्थल पर मोजूद अधिकारियो को दिया ।
सांसद यषोधरा राज तथा महापौर विवके षेजवलकर के निर्दैष पर लगाये गये आज के षिविर मे क्षेत्र की पार्शद श्रीमती मधु षाक्य, उपायुक्त नगरनिगम डा0 प्रदीप श्रीवास्तव,सहायक आयुक्त ष्याम कुमार खरे क्षेत्राधिकारी अषोक मोरे सहायक यंत्री पी0एच0ई0 ऐ0पी0एस भदोरिया, उपयंत्री पी0एच0ई0 पाण्डे उपयंत्री नगर निगम हसीन अख्तर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे ।
षिविर से पूर्व महापोर षेजवलकर ने प्रदेष भा0ज0पा अघ्यक्ष नरेन्द्र सिह , सांसद मायासिहं, जी0डी0 ऐ अघ्यक्ष जगदीष षर्मा, साडा अघ्यक्ष जय सिह के साथ तृप्ति नगर मे 4 लाख रूप्ये की लागत से वने सामुदायिक षौचालय का लोकार्पण किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें