बुधवार, 16 जुलाई 2008

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिये विशेष अभियान शुरू महापौर ने अभियान का शुभारंभ कर प्रचार वाहन रवाना किये

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिये विशेष अभियान शुरू महापौर ने अभियान का शुभारंभ कर प्रचार वाहन रवाना किये

ग्वालियर 15 जुलाई 08 । मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में श्रमिकों के पंजीयन के लिये आज से ग्वालियर जिले में भी विशेष अभियान शुरू हुआ । महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अभियान का शुभारंभ किया । यहां सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में आयोजित हुये सादा कार्यक्रम में महापौर ने हरी झंडी दिखाकर अभियान के तहत प्रचार वाहन भी रवाना किये । इस अवसर श्रमिक सगठनों से जुड़े प्रतिनिधिगण, सर्वश्री नरेन्द्र शर्मा, सतीश गोविला, अखिलेश यादव व एल के दुबे, सहायक श्रम आयुक्त श्री एच सी मिश्रा, अन्य संबंधित अधिकारी एवं श्रमिकगण मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिये आज से शुरू हुआ यह विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा ।

शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुये महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने असंगठित निर्माण श्रमिकों के समग्र कल्याण के लिये प्रभावी पहल की है । सरकार ने भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल का गठन कर निर्माण श्रमिकों के हित में तमाम कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं । लेकिन इस मंडल की सार्थकता तभी सिध्द होगी जब अधिकाधिक श्रमिकों का इसमें पंजीयन हो और उन्हें सुगमता से योजनाओं का लाभ मिल जाये । इस काम में मदद के लिये विभिन्न श्रमिक संगठनों को आगे आना चाहिये । श्री शेजवलकर ने कहा कि श्रमिकों के पंजीयन के लिये अतिरिक्त मंच मुहैया कराने के मकसद से जल्द ही नगर निगम में भी पंजीयन सुविधा शुरू की जायेगी ।

       उल्लेखनीय है कि भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल में अब तक जिले में 20 हजार 231 श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है । मंडल की विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में अब तक 802 निर्माण श्रमिकों को 41 लाख 86 हजार रूपये से अधिक की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा चुकी है ।

पंजीयन कार्ड व सहायता भी बाँटी

       भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के तहत पंजीयन के लिये विशेष अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने विभिन्न निर्माण श्रमिकों को सहायता राशि के चेक प्रदान किये । साथ ही नये पंजीकृत हुये श्रमिकों को पंजीयन कार्ड भी प्रदान किये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: