बुधवार, 16 जुलाई 2008

वनराज्य मंत्री श्री कुशवाह ने किया 60 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

वनराज्य मंत्री श्री कुशवाह ने किया 60 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

सामुदायिक भवन के रखरखाव हेतु प्रबंधन समिति गठित करें

ग्वालियर 15 जुलाई 08 । वन एवं राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत विधायक निधि एवं राज्य सभा सदस्य श्री एस थिरूनावुक्कासर द्वारा प्रदाय सांसद निधि के 60 लाख रूपये की लागत से विभिन्न  12 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन कर लोकार्पण किया । कार्यक्रमों में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर  साथ थे । वन राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड कमांक 53 एवं 54 में जनसम्पर्क कर वार्डवासियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ।

       श्री नारायण सिंह कुशवाह ने भूमिपूजन उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया वह कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण हों । उन्होंने भेरोंबाबा की बगिया में 7 लाख 20 हजार रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण करते हुये स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया कि सामुदायिक भवन का सदुपयोग तथा उसका सही रखरखाव हो, इसके लिये स्थानीय नागरिक एक प्रबंधन समिति का गठन करें ।

       वन राज्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर पीतमपुरा मोहल्ले में साफ-सफाई कराने के लिये नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये ।

       राजस्व राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने विधायक निधि से 4 लाख 82 हजार रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 53 में सैनिक कालोनी सिंकंदर कम्पू में किये गये डामरीकरण एवं सीवर लाइन कार्य का लोकर्पण किया । पीतमपुरा में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त 1 लाख 34 हजार रूपये लागत से एलटी लाइन विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण , भैरोबाबा की बगिया के पीछे गुढ़ा वार्ड क्र. 54 में 6 लाख 8 हजार की लागत से बनाई जाने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क तथा सीवर लाइन का भूमिपूजन, भैरोबाबा की बगिया में 7 लाख 20 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण, गणेश स्कूल के पास गुढ़ा में 2 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बौध्दनगर (जाटव मोहल्ला) 65 हजार की लागत से निर्मित विद्युतकरण कार्य का लोकार्पण आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त बौध्द नगर वार्ड में 9 लाख रूपये की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड का लोकार्पण, राज्य सभा सदस्य श्री थिरूनावुक्कासर द्वारा प्रदाय 9 लाख की राशि से डांगवाले बाबा गुढ़ा में निर्मत सीमेंट कांक्रीट सड़क का लोकार्पण, नई पायगा में 4 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकर्पण, बालाजी धाम कालोनी में राज्य सभा सदस्य द्वारा प्रदत्त सांसद निधि से निर्मित सीमेंट कांक्रीट सड़क का लोकार्पण, कुशवाह कालोनी में रामजानकी मंदिर के पीछे 74 हजार की लागत से निर्मित सीवर लाइन का लोकार्पण और बालाजी पुरम कंकाली माता मंदिर के पास में 5 लाख 92 हजार की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट सड़क का लोकार्पण  किया ।

       कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र डंडोतिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुघर सिंह पवैया, श्री राजेश जैन, पार्षद श्री घनश्याम शाक्य, मधु भार्गव, महामंत्री श्री नीरज त्यागी आदि उपस्थित थे ।

1 करोड़ 34 लाख के कार्य हुये

 वन राज्यमत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री नारायण सिंह कुशवाह ने विधायक एवं सांसद निधि के तहत वार्ड क्रमांक 54 में वर्ष 2004 से 2008 तक 1करोड़ 34 लाख 12 हजार 182 रूपये के       65 विकास कार्य संपन्न कराये गये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: