बुधवार, 16 जुलाई 2008

पेड़ गिरने से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रूपये की सहायता

पेड़ गिरने से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रूपये की सहायता

ग्वालियर 15 जुलाई 08 । अचानक पेड़ गिरने से मृत हुये एक व्यक्ति के परिवार के लिये जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है । कलेक्टर ने यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र में हुये नये संशोधन के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर मंजूर की है । ज्ञात हो गत 23 मई को यहां महावीर भवन के सामने स्थित एक पीपल का पेड़ अचानक गिर गया था । इस पेड़ के नीचे दबकर नीरज पुत्र नन्हे बाथम निवासी महाडिग की गोठ की मृत्यु हो गई थी । राजस्व विभाग के अमले द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिये प्रकरण तैयार किया गया था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: