नगर निगम के नवीन प्रस्तावित भवन का मृदा परीक्षण हुआ
ग्वालियर दिनांक 17 जुलाई 2008: नगर निगम के नवीन बिल्डिंग निर्माण हेतु आज मृदा परीक्षण का कार्य प्रांरभ किया गया । मृदा परीक्षण करने हेतु प्रस्तावित स्थल सिटीसेन्टर पर 20 फुट गहरा गड्डा खोदकर एम.आई.टी.एस. के विशेषज्ञों द्वारा मृदा का सैम्पल लिया गया, इस मृदा परीक्षण के उपरांत निगम की बिल्डिंग का डिजायन तैयार किया जायेगा। उक्त कार्य हेतु आज निगम के अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव के नेतृत्व में निगम के प्रमुख अभियांत्रिकीय दलों में दिनेश अग्रवाल, प्रेम पचौरी, प्रमोद चौहान इत्यादि ने उपस्थित रहकर एम.आई.टी.एस. के विशेषज्ञों से नगर निगम की प्रस्तावित भूमि की मृदा परीक्षण हेतु सैम्पल निकलवाया। उक्त सैम्पल एम.आई.टी.एस. के प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें