विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 17 जुलाई 2008: मदाखलत दस्ते ने फूलबाग, शिन्दे की छावनी, जयेन्द्रगंज, हाईकोर्ट, दौलतगंज, बाड़ा, सराफा, गस्त का ताजिया, नई सड़क, राममंदिर, जिन्सी नाला, छप्पर वाला पुल, रविनगर, सांई बाबा के मंदिर तक 24 मवेशी पकड़कर निगम खिड़क में बंद कराये गये।
कार्यवाही आगे करते हुये कम्पू, रॉक्सी रोड, कलेक्ट्रेट रोड, बाड़ा, सराफा, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया, राममंदिर, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।
गोशपुरा के गायत्री नगर स्थित स्वर्ण रेखा के किनारे रामकिशन कुशवाह द्वारा शासकीय भूमि पर दो कमरों का निर्माण कर लिया था जिसे तोड़ा गया। इसके बाद घासमण्डी, किलागेट रोड, लोहामण्डी, सेवानगर तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं हाथ ठेलों को हटवाया गया।
मदाखलत कार्यवाही के दौरान नजूल तहसीलदार अश्विनी कुमार रावत, आर.आई. रघुनंदन तिवारी एवं मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा व विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें