जनकार्य प्रभारी द्वारा नाला सफाई का निरीक्षण किया
ग्वालियर दिनांक 17 जुलाई 2008: नगर निगम में जनकार्य के प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत द्वारा अधीक्षणयत्री चतुर सिंह यादव के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कराई जा रही नाला सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी द्वारा जनकगंज, माधौगंज, जीवाजीगंज, लक्ष्मीगंज, ए.बी. रोड, आदि क्षेत्रों में चल रहा नाला सफाई का कार्य देखा एवं जगह-जगह पर नाला सफाई के दौरान निकले मलबे को 24 घण्टे के अंदर उठाने के निर्देश स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नाला सफाई केदौरान निकला कचड़ा निर्धारित स्थान पर ही डाला जावे, निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थान पर ठेकेदार द्वारा मलबे फेके जाने पर सब-इंजीनियर मुताबिक अनुबंध ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करेगे। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को निर्देश किया है कि जिन क्षेत्रीय कार्यालयों पर नाला सफाई का कार्य प्रांरभ नहीं हुआ है वहां के क्षेत्राधिकारी तत्काल ठेकेदार को नाला सफाई कराने हेतु निर्देश करें। नाला सफाई के इस नये टेण्डर में प्रत्येक माह की 28 तारीख को क्षेत्राधिकारी तथा उपयंत्री अपने क्षेत्रों के नालों की फोटो खींचेगे तथा नाले के पूर्ण साफ पाये जाने पर अनुबंध के मुताबिक निर्धारित राशि ठेकेदार को प्रदान की जावेगी।
निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी के साथ वरिष्ठ पार्षद मोहन सिंह कोटिया, भानू जैन, जयंत सिंह कुशवाह, एडीबी प्रोजेक्ट प्रभारी रामू शुक्ला, मुरारीलाल मित्तल आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें