संभाग में 224 लोक कल्याण शिविर सम्पन्न
ग्वालियर 16 जुलाई 08 । जन समान्य की समस्याओं के निराकरण और शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं नीतियों से लोगों को लाभन्वित करने के लिये संभाग में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जून माह 08 तक 224 लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया गया । इन शिविरों में जिला कलेक्टरों सहित सभी जिला स्तर के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगणों ने उपस्थित होकर लोगो की समस्याओं का निराकरण किया गया ।
संभाग में आयोजित लोक कल्याण शिविरों में सर्वाधिक शिविर 162 गुना जिले में, ग्वालियर में 8 शिविर, शिवपुरी में 16,दतिया में 27 और अशोक नगर में 11 लोक कल्याण शिविर आयोजित किये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें