शुक्रवार, 18 जुलाई 2008

परीक्षार्थी डुप्लीकेट प्रवेश पत्र 26 जुलाई तक प्राप्त कर सकते हैं

परीक्षार्थी डुप्लीकेट प्रवेश पत्र 26 जुलाई तक प्राप्त कर सकते हैं

 

ग्वालियर 16 जुलाई 08 । कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 27 जुलाई को संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रारंभिंक परीक्षा 2008 का आयोजन किया जा रहा है । इस परीक्षा के लिये सभी योग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं । जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है वे अपनी अभ्यर्थिता के संबध में आयोग की वेबसाइट द्मद्मड़ध्द.दृध्दढ़ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , अथवा आयोग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं । वेबसाइट में जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिये पात्र घोषित किया गया है वे आवेदन पत्र में चिपकाई गई फोटो की एक प्रति के साथ 26 जुलाई तक प्रात: 11 बजे से सांय 5 बजे तक संबंधित संभाग के संभागीय आयुक्त  कार्यालय से डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

       ग्वालियर एवं गुना केन्द्र के परीक्षार्थी  संभाग आयुक्त कार्यालय ग्वालियर संभाग मोतीमहल ग्वालियर से संपर्क कर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं । इसी प्रकार इन्दौर, मंदसौर, खंडवा एवं झाबुआ केन्द्र के परीक्षार्थी संभाग आयुक्त कार्यालय गांधी हॉल के पास इन्दौर से, जबलपुर केन्द्र के संभाग आयुक्त कार्यालय सिविल लाइन जबलपुर से, भोपाल केन्द्र के संभाग आयुक्त कार्यालय पुराना सचिवालय भोपाल, रीवा एवं छतरपुर केन्द्र के संभाग आयुक्त कार्यालय रीवा तथा छिंदवाडा केन्द्र के परीक्षार्थी जिलाधीश कार्यालय छिंदवाड़ा से संपर्क कर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: