जवाहर कालोनी में प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत संपन्न
स्वास्थ्य शिविर में 1484 हितग्राही लाभान्वित
ग्वालियर 17 जुलाई 08 । बाल संजीवनी अभियान के 12वे चरण में चिन्हित कुपोषित बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें मुहैया कराने के मकसद से जिले में प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हें । इस क्रम में आज एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक एक के अन्तर्गत यहां जवाहर कालोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । शिविर में 1484 हितग्रहियों को नि:शल्क स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराई गईं ।
उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों में जन्म से 6 वर्ष तक बच्चों के अलवा किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है ।
बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक एक की परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा साहनी ने बताया कि आज जवाहर कालोनी में आयोजित हुये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 847 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । साथ ही 430 किशोरी बालिकाओं एवं 207 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराई गई । शिविर में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कु.खुशहाली, भूमि, निधि, सलोनी, मिली व कुमारी सालिनी की माताओं को बचत पत्र प्रदान किये गये ।
शिविर में डा. अनूप कम्ठान, डा. एसके जैन, डा. बीना बंसन, डा. बीना प्रधान, डा. आर के शर्मा, डा. आर के श्रीवास्तव सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्त्री, बाल , नेत्र, दांत, नाक-कान व गला रोग सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें