शुक्रवार, 18 जुलाई 2008

वर्षा ऋतु के दौरान सड़क खुदाई पर रोक

वर्षा ऋतु के दौरान सड़क खुदाई पर रोक 

 

ग्वालियर, 17 जुलाई 08 / टेलीफोन लाइन तथा अन्य विकास कार्यो के उद्देश्य से की जाने वाली सड़कों की खुदाई वर्षा ऋतु के दौरान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इस आशय का आदेश बरसात के दौरान सड़कों पर सुगम आवागमन बनाये रखने और सड़क खुदाई से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के मकसद से जारी किया है। उन्होंने आयुक्त नगर निगम,नगर के सभी सिटी मजिस्ट्रेट व नगर पुलिस अधीक्षकों से उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है ।

       अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के. जैन ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यदि कहीं पर बिना अनुमति के सड़क खुदाई की जा रही हो तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करायें और इसकी जानकारी जिला कलेक्टर को दें। साथ ही जिन विभागों को विभिन्न विकास कार्यो के लिए यदि पूर्व में सड़क खुदाई की अनुमति दी गई हैं तो उसे बरसात तक रोकने के निर्देश भी जिला कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिये हैं । यह निर्देश खासतौर पर नगरीय सड़कों को ध्यान में रखकर जारी किये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: