शुक्रवार, 18 जुलाई 2008

सात औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिए श्रम कार्यालय के सुपुर्द

सात औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिए श्रम कार्यालय के सुपुर्द

 

ग्वालियर, 17 जुलाई 08 / श्रमायुक्त म.प्र.शासन इन्दौर के सात औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिए श्रम न्यायालय क्रमांक एक ग्वालियर को सुपुर्द किये गये है ।

       जिन औद्योगिक विवादों को अधिनिर्णय के सुपुर्द किया है उनमें गणेशीबाई पति स्व.श्री देवालाल शाक्य एवं सेवा नियोजक सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग क्रमांक एक ग्वालियर, सुनील पिता श्री बी.एल.शर्मा एवं चेयरमेन, मेनेजिंग डायरेक्टर,वीडियोकोन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड औरगाबाद, मैनेजर मानव संसाधन विडियोकोन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड औरगाबाद मैनेजर सेल्स विडियोकोन सेल्स इण्डट्रीज लिमिटेड इन्दौर जशरथ सिंह पिता श्री जगन्नाथ सिंह एवं सेवा नियोजक श्री हरिओम पिता श्री गंगाराम श्री मनोज पिता गंगाराम, जीतेन्द्र पिता गंगाराम ग्वालियर जगमोहन पिता ईश्वर सिंह भदौरिया, आंचलिक प्रबधक कृषि जलवायु परियोजना ग्वालियर सहायक संचालक शासकीय कृषि परिक्षेत्र रामलाल पिता श्री दौलतिया एवंसेवा नियोजक इन्जीनियर इन चीफ पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट भोपाल चीफ इन्जीनियर पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेट ग्वालियर राकेश कुमार पिता श्री बी.एल.जाटव एवं सेवा नियोजक डीन एडमिनिस्ट्रेशन ट्रिपल आई टी एम कालेज ग्वालियर, मैनेजिग डायरेक्टर ठेकेदार आर्शीवाद न्यूदिल्ली और राम अवतार सिंह पिता श्री डब्बूराम धाकड़ एवं सेवा नियोजक डीन एडमिनिस्ट्रेशन ट्रिपल आई टी.आई एम.के मध्य है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: