शुक्रवार, 18 जुलाई 2008

निगम के उप-कार्यालय कम्प्यूट्रीकृत हुये

निगम के उप-कार्यालय कम्प्यूट्रीकृत हुये

 

ग्वालियर दिनांक 17 जुलाई 2008:    नगर निगम ग्वालियर के चारों उपनगरीय कार्यालय अब कम्प्यूट्रीकृत व्यवस्था से तैयार हो गये हैं । उक्त कार्यालयों में म0प्र0 गरीबोन्मुखी परियोजना विभाग के सहयोग से कम्प्यूटर, प्रिन्टर इत्यादि लगाकर नागरिकों की समस्याओं की मॉनिटरिंग प्रांरभ कर दी गई है । उक्त आशय की जानकारी  एम.पी.यू.एस.पी. के नोडल ऑफीसर देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से दी गई।

       उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यालयों में सिटीजन सेवा केन्द्र स्थापित करने के उद्देश्य से नागरिकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने हेतु कम्प्यूट्रीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित थी। कम्प्यूट्रीकरण हो जाने के बाद अब नागरिकों की शिकायतों के निराकरण की स्थिति उपनगरीय आयुक्त कार्यालयों पर कोई भी व्यक्ति जान सकेगा। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिये इन कम्प्यूटरों के संचालन हेतु इन्वर्टर इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है।

       ज्ञातव्य हो कि डी.एफ.आई.डी. के सहयोग से नगर निगम में आम नागरिक को नगर निगम की सेवायें सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिये निगम प्रशासन का विकेन्द्रीकरण किया जाकर बेहतर सेवायें देने के लिये एम.पी.यू.एस.पी. के माध्यम से नगर निगम को शतप्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया गया है। भविष्य में विभिन्न केन्द्रों पर नागरिकों को निगम से संबंधित समस्त कम्प्यूट्रीकृत सेवायें उपलब्ध हो सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: