शुक्रवार, 4 मई 2007

किसान 31 मई तक उर्वरक का अग्रिम उठाव करें

किसान 31 मई तक उर्वरक का अग्रिम उठाव करें

ब्याज 1 जून से लगेगा

ग्वालियर 4 मई 2007

उपसंचालक कृषि ग्वालियर ने कृषकों को खरीफ फसल के लिये उर्वरकों के अग्रिम उठाव करने की सलाह दी है । उन्होंने बताया कि खरीफ 2007 के लिये उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दृष्टि से विपणन संघ ने मार्च में ही यूरिया, डी.ए.पी., एन.पीके. (12:32:16) की अग्रिम खरीद कर इन उर्वरकों का अभी से ही प्राथमिक सहकारी समितियों पर अग्रिम भण्डारण का बन्दोबस्त किया है । विपणन संघ अग्रिम उठाव वाली समितियों तथा कृषकों को 31 मई 2007 तक ब्याज मुक्त क्रेडिट दे रहा है तथा 1 जून 2007 से ही ब्याज लेगा । उपसंचालक कृषि ने जिले के सभी विकासखंड स्तरीय कृषि अधिकारियों को पत्र लिखकर अग्रिम उठाव संबंधी व्यवस्थायें करने की हिदायत दी हैं। साथ ही उन्होंने स्टाफ के माध्यम से अग्रिम उर्वरक उठाव पर किसानों को मिलने वाले लाभ की जानकारी का भी भरपूर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: