शनिवार, 31 मई 2008

ग्राम चिरवाई में नवीन लोहामंडी योजना का शुभारंभ एवं भूमि पूजन

ग्राम चिरवाई में नवीन लोहामंडी योजना का शुभारंभ एवं भूमि पूजन

  • चार वर्षों के अंदर प्रदेश के औद्योगिक परिवेश में बदलाव आया है - श्री तोमर
  • राज्य सरकार ने नवीन लोहामंडी के लिये हैक्टर में भूमि उपलब्ध कराकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया - श्री मिश्रा

 

ग्वालियर 30 मई 08 । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 4 वर्षों के अंदर प्रदेश के औद्योगिक परिवेश में बदलाव आया है । जहां निवेशकों को सड़क, बिजली, पानी जैसी अद्योसंरचना की मूलभूत सुविधायें मुहिया कराई गई हैं । प्रदेश में इन्वेटर्स मीट के माध्यम से विदेशी निवेशक एवं कंपनियां भी पूंजी निवेश हेतु आर्कषित हुई हैं । इसी कड़ी में जून माह में ग्वालियर में इन्वेटर्स मीटस का आयोजन किया जायेगा । श्री तोमर ग्राम चिरवाई शिवपुरी लिंक रोड़ पर नवीन लोहामंडी योजना के शुभारंभ एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदेश के जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने की ।

श्री तोमर ने कहा कि शहर के लोहिया बाजार को उचित स्थान पर पुर्नस्थापित करने लिये काफी लम्बे समय से चल रहे विचार विमर्श के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा था । लेकिन राज्य सरकार की सूझबूझ एवं नगर के विकास की दृष्टि को ध्यान में रखते हुये चिरवाई शिवपुरी लिंक रोड़ पर नवीन लोहामंडी व्यवसायिक योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया।

       प्रदेश अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि नगर विकास को दृष्टिगत रखते हुये लोहिया बाजार को उचित स्थान पर स्थापित करने के लिये सरकार की इच्छाशक्ति, लोहा व्यवसाईयों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है कि आज नवीन लोहामंडी योजना के शुभारंभ एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर राज्य सरकार ने 75 लाख प्रति हैक्टर वाली जमीन को रियायती दरों पर 25 लाख हैक्टर की दर से लोहामंडी के लिये भूमि उपलब्ध कराकर राज्य सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है । उन्होंने व्यवसाईयों से आग्रह किया कि वे राशि शीघ्र जमा करावें जिससे कार्य को गति मिल सके । श्री तोमर ने कहा कि 4 वर्षों के दौरान विकास के मामले में शहर को नये आयाम प्राप्त हुये हैं । शहर में विकास की अनेकों योजनाओं पर तेजी के साथ कार्य चल रहा है।

       उन्होंने कहा कि नगर में आई.टी. पार्क का कार्य शुरू होने पर 20 हजार स्थानीय नौजवान बेरोजगारों को रोजगार के रूप में 2500 करोड़ की राशि प्राप्त होगी । जिससे अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों की माली हालत में सुधार होगा ।

       उन्होंने कहा कि सड़कों के मामले प्रदेश देश में अंग्रणी राज्य के रूप में उभकरकर आगे आया है । जबकि बिजली उत्पादन के मामले भी प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में हैं ।

जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने नियमों को शिथिल करते हुये ग्वालियर लोहामंडी को वर्गफुट के स्थान हैक्टर में रियायत दरों पर भूमि उपलब्ध कराकर मध्यप्रदेश में पहला अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि लोहामंडी में 270 दुकानें निर्माण एजेन्सी जी.डी.ए द्वारा तैयार की जायेंगी । श्री मिश्रा ने कहा कि इसके पीछे राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट है । कि ग्वालियर का विकास हो । जिससे व्यापार बढेगा और शहर विकसित होगा ।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने नवीन लोहामंडी योजना की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि नगर में नवीन लोहिया बजार स्थापित करने की एक ज्वलंत समस्या थी । जिसके निराकरण हेतु समय-समय पर नगर के जनप्रतिनिधियों, लोहिया व्यवसाईयों के साथ बैठकर चर्चा की गई इसी का परिणाम है कि आज नवीन लोहामंडी के कार्य का भूमि पूजन हुआ । श्री शर्मा ने सभी लोहा व्यवसाईयों से आग्रह किया है कि वह इस कार्य में पूर्ण सहयोग दें जिससे इस योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके ।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री धीरसिंह तोमर ने कहा कि आने वाले समय में लोहामंडी एक व्यवसायिक परिसर में देखने को मिलेगा। यह एक ऐसा स्थान होगा जहां ग्राहकों को एक ही स्थान पर सभी सुविधायें प्राप्त होंगी । कार्यक्रम को ग्वालियर लोहा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश खरपा ने भी संबोधित किया ।

       कार्यक्रम में पूर्व महापौर श्री माधव शंकर इंद्रापुरकर, अतिरिक्त महाअधिवक्ता श्री श्याम बिहारी मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के संचालकगण श्री आर.के. गुप्ता, श्री गोकुल केवरे, श्री मनमोहन तिवारी, श्रीमती मीना संचान, श्रीमती विमला जादौन आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री डी.डी. मिश्रा ने और अंत में आभार जी.डी.ए. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय कुमार अग्रवाल ने व्यक्त किया ।

 

निशक्त जन को प्रमाण-प्रत्र देने शिविर लगेंगे

निशक्त जन को प्रमाण-प्रत्र देने शिविर लगेंगे

ग्वालियर 30 मई 08 । निशक्तजन को प्रमाण-पत्र देने के लिये जिले में खंड स्तर पर जून माह में निशक्त जन सहायता शिविर आयोजित किये जायेंगे । सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बरई में आगामी जून माह में 4,9, 13 जून को, हस्तिनापुर में 3,7 12 जून को शिविर आयोजित होंगे । साथ ही 5 एवं 12 जून को खंड स्तर पर निशक्त जन सहायता शिविर लगेंगे ।

 

अग्नि पीड़ित परिवार को 22 हजार रूपये की सहायता मंजूर

अग्नि पीड़ित परिवार को 22 हजार रूपये की सहायता मंजूर

ग्वालियर 30 मई 08 । जिले के ग्राम सुजवाया के एक अग्नि पीड़ित परिवार को 22 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत यह सहायता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन के आधार पर मंजूर की है । ज्ञात हो गत 15 मई को आई तेज आंधी के दौरान जिले की ग्वालियर तहसील के ग्राम सुजवाया के निवासी महेश पुत्र परमाल के घर में लगी आग से उसकी भैंस, बछिया व पड़े की मौत हो गई थी।

 

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत जन जागृति शिविर 7 जून से

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत जन जागृति शिविर 7 जून से

ग्वालियर 30 मई 08 । पंजीकृत खेतीहर मजदूरों को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने के मकसद से आगामी 7 जून से जिले में विशेष जन जागृति शिविर आयोजित किये जायेंगे । जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों का आयोजन मुख्यमंत्री द्वारा समाधान ऑन लाइन के माध्यम से तथा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के परिलान में किया जा रहा है । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों से इन शिविरों में उपस्थित होकर खेतीहर मजूदरों को लाभान्वित कराने तथा उन्हें योजनाओं की जाकनारी दिलाने के निर्देश दिये हैं ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 7 जून को जनपद पंचायत मुख्यालय मुरार में शिविर आयोजित होगा । इसी प्रकार 11 जून को जनपद पंचायत बरई, 12 जून को डबरा तथा 13 जून का जनपद पंचायत भितरवार में जन जागृति शिविर लगेंगे। इन शिविरों में खेतीहर मजदूर परिवारों को प्रसूति सहायता, छात्रवृत्ति, मेधावी छात्र पुरस्कार, विवाह सहायता, चिकित्सा सहायता, आम आदमी बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में शामिल अन्य सहायता योजनाओं का लाभ दिया जायेगा । साथ ही इन योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी जायेगी । सभी जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारी को इन शिविरों की तिथियों के संबंध में व्यपाक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं । शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे ।

 

मुड़िया पहाड़ टंकी से पहली बार जल वितरण आज

मुड़िया पहाड़ टंकी से पहली बार जल वितरण आज

ग्वालियर दिनांक 30 मई 2008: अपर आयुक्त राजेश बाथम द्वारा आज पेयजल वितरण की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि मुड़िया पहाड़ टंकी को आज पहली बार 18 फीट तक भरकर कल नागरिकों को इस टंकी से जल वितरण कराया जावेगा। उक्त टंकी के निर्माण के बाद दिसम्बर में उस टंकी का प्रयोगात्मक परीक्षण किया गया था।

       चार वर्ष पूर्व बनी यह टंकी पहली बार तिघरा से प्राप्त होने वाले पेयजल से 18 फीट तक भरी गई है। इस टंकी से पेयजल सप्लाई होने से मुड़िया पहाड़ के क्षेत्र में जहां अभी तक टैंकरों से सप्लाई की जा रही थी अब जल वितरण नलिकाओं के माध्यम से पेयजल का वितरण होगा। इस टंकी के साथ अब नगर निगम के पी.एच.ई. विभाग द्वारा शहर में 11 बड़ी टंकियां भरी जाना प्रांरभ कर दी गई हैं ।

       आज की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के अतिरिक्त अपर आयुक्त राजेश बाथम, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, देवेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, प्रोजेक्ट प्रभारी ए.डी.बी. के.के. श्रीवास्तव, कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. एस.एल.बाथम, कार्यपालनयंत्री गौड़, सहायकयंत्री लश्कर पूर्व/ पश्चिम/ग्वालियर तथा मुरार आदि अपने स्टाफ के साथ उपस्थित थे।

 

निगमायुक्त द्वारा पेयजल वितरण की समीक्षा की गई

निगमायुक्त द्वारा पेयजल वितरण की समीक्षा की गई

ग्वालियर दिनांक 30 मई 2008% नगर निगम आयुक्त नगर में पेयजल वितरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त राजेश बाथम द्वारा बताया गया कि शहर में पेयजल वितरण के लिये 10 टंकियों में पानी भरा जा रहा है तथा 182 टैंकरों द्वारा ऐसे क्षेत्र में पानी सप्लाई की जा रही है जहां पर तिघरा का पानी नहीं पहुंच पा रहा है तथा टयूवबैल एवं बोरिंग नहीं हुई।

       कार्यपालनयंत्री एस.एल. बाथम द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक 127 बड़े बोर 7 ईंची के डी.पी.एस. से खनित किये गये जिनमें से 89 बोर सफल हुये हैं । उक्त 89 बोरों में 70 बोरों में मोटर पम्प स्थापित की जा चुकी है तथा 19 बोर में मोटर पम्प की स्थापना का कार्य गतिशील है। उन्होने बताया कि 8 छोटे टयूवबैल कैलिक्स मशीन से हैण्डपम्प स्थापना हेतु ग्वालियर तथा मुरार क्षेत्र में खनन किये गये हैं ।

       श्री बाथम ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि विभिन्न वार्डों में 56 सिन्टैक्स की टंकियां क्रमश: पांच, तीन, तथा दो हजार लीटर क्षमता की स्थापित की गई हैं तथा निगम कार्यशाला में मंगाये गये 20 कैरियर टैंकर भी विभिन्न वार्डों में रखे गये हैं । निगमायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान टैंकरों पर लगाये गये हाईडेण्ट प्रभारी, दल प्रभारी, टैंकर प्रभारी इत्यादि द्वारा टेंकरों के साथ जाकर नागरिकों से सत्यापित न कराये जाने की शिकायतें मिलने पर समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये कि पी.एच.ई. के टैंकर से संबंधित समस्त कार्यरत स्टाफ का वेतन उपनगरीय कार्यालयों में पदस्थ चारों उपायुक्तों के सत्यापन के बाद ही निकाला जावेगा।

       निगमायुक्त द्वारा चारों उप नगरीय कार्यालयों के अधीन जल सप्लाई की पृथक-पृथक समीक्षा की गई तथा उनके द्वारा उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के गुदड़ी मौहल्ले में पानी न पहुंचने के कारणों की जानकारी पी.एच.ई. के ग्वालियर स्टाफ से ली गई। स्टाफ द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि गुदड़ी क्षेत्र में बिछाई गई पाईप लाईन किसी सीवर चैम्बर में खुलकर उसका पानी अज्ञात रूप से गायब हो रहा है उस क्षेत्र में जहां से पानी गुदड़ी की ऊंचाई पर चढ़ता है निगमायुक्त द्वारा बाईपास पाईप लाईन डाले जाने के निर्देश दिये गये।

       विभिन्न नलकूपों की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि लश्कर पूर्व के समूह के अंतिम वार्ड 35 में गहरे नलकूप खनन हेतु मोटर चल रही है इसके बाद लश्कर पूर्व में गोली डालकर निकाले गये नलकूप खनन की सूची समाप्त होने के बाद आगामी 3 दिन में लश्कर पूर्व की मशीन दीनदयाल नगर, मुरार की ओर भेज दी जावेगी । निगमायुक्त द्वारा कार्यपालनयंत्री एस.एल. बाथम को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि दीनदयाल नगर की पेयजल समस्या के निवारण के लिये उक्त क्षेत्र में तत्काल 6 बोर कराये जावें ।

       निगमायुक्त द्वारा लाईनों के मेन्टीनेंस इत्यादि की भी समीक्षा की गई तथा कार्यपालनयंत्री एस.एल. बाथम को निर्देश दिये गये कि पुराने नलकूपों से निकले मटेरियल का एक माह के अंदर हिसाब-किताब बनाकर प्रस्तुत करें तथा उसका भौतिक सत्यापन करावें।

 

निरीक्षण में 40 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित, एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये

निरीक्ष में 40 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित, एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये

ग्वालियर दिनांक 30 मई 2008% स्वास्थ्य एंव कचरा प्रबंधन प्रभारी डॉ अतिबल सिंह द्वारा 6, 7, 8 एवं 9 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर 40 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये । कचरा प्रबंधन प्रभारी द्वारा क्षेत्राधिकारियों को अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटा जाने के निर्देश दिये गये।

       सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें तथा सफाई स्टॉफ पर नियंत्रण के साथ-साथ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में भी सुधार लावें। जहां-जहां गंदे स्थान अथवा गंदगी हो उन स्थानों पर प्रतिदिन दलेल लगाकर सफाई करवाने के आदेश भी दिये गये।

       केदारपुर परिसर, सेवाभारती, जी.आई.सी.टी. कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, कछुआ खाद्य नियंत्रण केदारपुर, आर.एस.एस. गौशाला, वनवास छात्रावास के चारों ओर एवं बिल्डिंग आदि स्थानों पर संक्रामक रोगों व मच्छरों की रोकथाम हेतु कीटनाशक धुंआ का छिड़काव किया गया।

       उक्त क्षेत्रीय कार्यालयों पर 12 कर्मचारी लम्बे समय से अनुपस्थित हैं, के खिलाफ बर्खास्त की कार्यवाही की जा रही है।

 

निगम परिषद की बैठक 6 जून तक के लिये स्थगित

निगम परिषद की बैठक 6 जून तक के लिये स्थगित

ग्वालियर दिनांक 30 मई 2008- निगम परिषद की बैठक आज अपरान्ह 3.00 बजे सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में प्रांरभ हुई । कोरम के अभाव में बैठक 10 मिनट के लिये स्थगित की गई । बैठक की कार्यवाही प्रांरभ होते ही प्रतिपक्ष पर पानी पर चर्चा कराओं की मांग को लेकर गर्वगृह में आ गया, तब मीटिंग 5 मिनट के लिये स्थगित हुई, पुन: प्रांरभ होने पर प्रतिपक्ष का यही रवैया होने पर पुन: 10 मिनट के लिये स्थगित की गई।

       प्रतिपक्ष गर्वगृह से हटा नहीं तो नेता सत्तापक्ष प्रीतम सिंह नौगईया तो शोक प्रस्ताव पढ़वाने का उल्लेख किया गया। सभापति द्वारा सचिव को शोक प्रस्ताव वाचन के लिये निर्देशित किया गया। सदन द्वारा उद्योगपति पारस गंगवाल एवं पार्षद विशाल सिंह गुर्जर की धर्मपत्नि के देहावसान पर शोक श्रध्दांजलि अर्पित की गई। निगम परिषद की बैठक आगामी 6 जून 2008 तक अपरान्ह 3.00 बजे तक के लिये स्थगित की गई।

हॉट लाईन के श्रमिक अपना चुकता हिसाब 2 जून से प्राप्त करें

हॉट लाईन के श्रमिक अपना चुकता हिसाब 2 जून से प्राप्त करें

ग्वालियर 30 मई 08 । उच्च न्यायालय के आदेशानुसार हॉट लाईन ग्लास लिमिटेड मालनपुर के श्रमिक अपना चुकता हिसाब सहायक श्रमायुक्त कार्यालय ग्वालियर से 2 जून 08 से दोपहर 12.30 बजे से प्राप्त कर सकते हें । इसके लिये श्रमिकों को अपने परिचय पत्र के साथ उपस्थित होना होगा । उक्त आशय की जानकारी ग्वालियर संभाग के सहायक श्रमायुक्त द्वारा दी गई ।

 

चार अपराधियों पर पुस्कार राशि घोषित

चार अपराधियों पर पुस्कार राशि घोषित

ग्वालियर 30 मई 08 । पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के. सूर्यवंशी ने जिले के वाधीखुर्द थाना उटीला के चार अपराधियों पर पुस्कार की राशि घोषित की गई है । इन अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने के लिये सही सूचना देने वाले व्यक्ति को ईनाम दिया जायेगा ।

       कार्यालय पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाधीखुर्द थाना उटीला निवासी अपराधी मनोज पुत्र मोहन सिंह बघेल (उम्र 25 वर्ष), अपराधी विशाल पुत्र मोहन सिंह बघेल (उम्र 20 वर्ष), अपराधी मोहन सिंह पुत्र बद्री बघेले (उम्र 42 वर्ष) और अपराधी नाथू पुत्र बद्री बघेले (उम्र 40 वर्ष) प्रत्येक पर 2-2 हजार रूपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है ।  उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधियों पर थाना बिजौली, उटीला में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज हैं ।

 

प्रदेश सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से विकास कार्यों में तेजी - श्री मिश्रा

प्रदेश सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से विकास कार्यों में तेजी - श्री मिश्रा

  • विकसित राज्य बनाने के लिये प्रदेश सरकार ने प्रतिबध्दता दिखाई - श्री तोमर
  • बहुप्रतीक्षित गुरूद्वारा पुल व साकेत नगर नाला पाटने के कार्यों की जल संसाधन मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आधारशिला रखी

 

ग्वालियर 30 मई 08 । प्रदेश सरकार की पहल पर ग्वालियर नगर में विकास के नित नये आयाम जुड़ रहे हैं । इस कड़ी में आज जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा तथा विधायक व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बहुप्रतीक्षित गुरूद्वारा पुल और साकेत नगर नाला पाटने के कार्य की आधारशिला रखी । ग्वालियरवासी बड़ी शिद्दत से इन कार्यों की प्रतीक्षा कर रहे थे । उक्त कार्य मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर री-स्ट्रक्चरिंग परियोजना के तहत स्वर्ण रेखा नदी के जल गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत कराये जा रहे हैं । इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में करीबन 36 करोड़ रूपये की धनराशि सरकार द्वारा मंजूर की गई है । गुरूद्वारा पुल निर्माण पर करीबन सवा करोड़ और साकेत नगर नाला पक्का करने के कार्य पर लगभग 88 लाख रूपये की लागत आयेगी ।

       उक्त  भूमि पूजन कार्यक्रमों में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री धीरसिंह तोमर, चेम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री जी.डी. लड्डा, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग श्री राजन श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव एवं इस प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी श्री विनोद शर्मा तथा स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। गुरूद्वारा पुल के भूमि पूजन समारोह में गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. जे.एस. छावड़ा सहित समिति के अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे ।

जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने भूमि पूजन समारोहों को संबोधित करते हुये कहा कि ग्वालियर नगर में  विकास कार्यों की जो श्रंखला चल रही है वह प्रदेश सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति की परिचायक है । उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां पेयजल की तात्कालिक समस्या के समाधान के लिये 13 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च कर ककेटो-पेहसारी से नगरवासियों को पेयजल मुहैया कराया है वहीं 206 करोड़ रूपये की लागत की दीर्घकालिक योजना भी मंजूर की है । इस योजना के तहत ककेटो से तिघरा तक पाइप लाइन बिछाई जायेगी । इसके अलावा 140 करोड़ रूपये की लागत से अपर ककेटो प्रोजेक्ट की स्वीकृति भी दी गई है। साथ ही मड़ीखेड़ा से रमौआ डेम को भरने की योजना भी बनाई गई है । इन परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होंगे । जल संसाधन मंत्री ने कहा कि करीबन 36 करोड़ रूपये की लागत से मंजूर स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के तहत गुरूद्वारा से लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल तक के क्षेत्र को सुंदर पर्यटन स्थल का रूप दिया जा रहा है । प्रोजेक्ट के तहत स्वर्ण रेखा नदी के दोनों ओर वृक्षारोपण, बारादरी व फूलबाग का सौन्दर्यीकरण, वोट क्लब, पाथवे आदि कार्य कराये जायेंगे । साथ ही बारादरी में स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की ग्रामीण हाट भी स्थापित की जायेगी । श्री मिश्रा ने कहा कि नगर की बढ़ती हुई आबादी को ध्यान में रखकर करोड़ों की लागत से आधुनिक सीवेज सिस्टम भी शहर में स्थापित किया जा रहा है।

       विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर ले जाने के लिये प्रतिबध्दता के साथ काम किया है । इसी के फलस्वरूप ग्वालियर नगर में भी विकास के नये आयाम जुड़े हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिये इंदौर, जबलपुर, सागर व खजुराओ में आयोजित की गई इन्वेस्टर्स मीट के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं । इसी कड़ी में प्रदेश सरकार आगामी जून माह में ग्वालियर में भी इन्वेस्टर्स मीट आयोजित करने जा रही है । श्री तोमर ने कहा कि स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के तहत द्विमार्गी गुरूद्वारा पुल निर्माण व ग्रामीण हाट बाजार भी नगर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं । उन्होंने गत वर्षों में हुये विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुये कहा कि ग्वालियर उपनगर व हजीरा क्षेत्र में जे.सी. मिल सड़क का चौड़ीकरण, कांच मिल क्षेत्र में कम्युनिटी हॉल का जीर्णोध्दार व विस्मिल सभागार का निर्माण, पाताली हनुमान सड़क का सुदृढ़ीकरण आदि कार्य किये गये हैं। साथ ही हाल ही में किलागेट-हजीरा मार्ग पर पुल चौड़ीकरण कार्य और आज साकेत नगर नाले को पाटने के कार्य का भूमि पूजन किया गया है, जिससे इस क्षेत्र में पर्यावरण सुधरेगा वहीं लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा भी मिल सकेगी । श्री तोमर ने महाराज मानसिंह व हनुमान चौराहे के चौड़ीकरण, आई.टी.पार्क, ट्रोमा सेंटर, कटीघाटी सड़क चौड़ीकरण सहित अन्य कार्यों का भी उल्लेख किया ।

       महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर नगर के विकास के लिये नगर निगम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है इसी वजह से विकास कार्यक्रम तेजी से मूर्तरूप ले रहे हैं । नगरवासियों को जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देंगे ।

 

गुरूद्वारा प्रबंधन समिति को सराहा

       जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा तथा विधायक व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरूद्वारा के समीप स्वर्णरेखा नदी पर द्विमार्गी नवीन पुल के निर्माण का रास्ता साफ करने में दिखाई गई सहृदयता व दरियादिली के लिये गुरूद्वारा प्रबंधन समिति की खुलकर सराहना की । आज इस पुल के भूमि पूजन समारोह में अतिथि द्वय ने खुले मन से समिति के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा कि पुल निर्माण के लिये गुरूद्वारे क्षेत्र की जमीन मुहैया कराकर सिख संगत ने अपनी विकासात्मक सोच का परिचय दिया है। उन्होंने गुरूद्वारा प्रबंधन समिति को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को प्रदेश सरकार पूरा करेगी ।

 

शुक्रवार, 30 मई 2008

जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन आज

जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन आज

ग्वालियर 29 मई 08 । जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एल एच थधानी के मार्ग दर्शन में प्रत्येक माह के प्रत्येक शुक्रवार एवं प्रथम तथा तृतीय शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाता है । इसी श्रृंखला में 30 मई शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया है ।  इसमें दीवानी, फौजदारी, मोटर यान दुर्घटना क्लेम, आदि प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण किया जायेगा । जिला विधिक अधिकारी श्री प्रधान ने बताया कि दीवानी प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण होने पर शासन द्वारा न्याय शुल्क वापस किये जाने का भी प्रावधान है । श्री प्रधान ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु तीन खंडपीठों का गठन किया गया है । इनमें पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती सुनीता गुप्ता, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक श्री राजीव कुमार अग्रवाल और व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्री ए के मिश्रा होंगें ।

       जिला विधिक अधिकारी ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराके लोक अदालत का लाभ उठायें ।

 

कृषि स्थाई समिति की बैठक 11 जून को

कृषि स्थाई समिति की बैठक 11 जून को

ग्वालियर 29 मई 08 । जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 11 जून 08 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है । बैठक में कृषि, मत्स्य, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, विद्युत व जल संसाधन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी ।

क्रमांक 239/2008

 

संभाग में खरीफ अभियान के तहत 79 हजार 576 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य

ग्वालियर 29 मई 08 । ग्वालियर संभाग में इस वर्ष खरीफ अभियान के तहत 79 हजार 576 मैट्रिक टन उर्वरकों का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जो गत वर्ष की तुलना में 18 हजार 229 मेट्रिक टन अधिक है । पिछले वर्ष 61 हजार 347 मैट्रिक टन उर्वरकों की पूर्ति की गई थी ।

       ग्वालियर जिले में इस वर्ष 36 प्रतिशत उर्वरकों की वृध्दि कर 15 हजार 871 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण प्रस्तावित किया है । गत वर्ष जिले में 9 हजार 171 मैट्रिक टन उर्वरकों की पूर्ति की गई थी । इसी तरह शिवपुरी जिले में 04 प्रतिशत उर्वरकों की वृध्दि कर इस वर्ष 23 हजार 10 मैट्रिक टन उर्वरकों के वितरण का लक्ष्य दिया गया है । जिले में गत वर्ष 20 हजार 530 मैट्रिक टन उर्वरकों की पूर्ति की गई थी । गुना जिले में 10.79 प्रतिशत उर्वरकों को बढ़ाकर इस वर्ष 21 हजार 400 मैट्रिक टन उर्वरकों का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । गत वर्ष जिले में 13 हजार 317 मैट्रिक टन उर्वरकों की पूर्ति की गई थी । अशोकनगर जिले में इस वर्ष 14.55 प्रतिशत उर्वरकों की वृध्दि कर जिले में 9 हजार 685 मैट्रिक टन उर्वरकों का वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में पिछले वर्ष 7 हजार 391 मैट्रिक टन उरर्वकों की पूर्ति की गई । दतिय जिले में 22.89 प्रतिशत उर्वरकों की वृध्दि कर इस वर्ष 9 हजार मैट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य दिया गया है ।

       ग्वालियर जिले में इस वर्ष खरीफ अभियान के तहत 8 हजार 750 मैट्रिक टन यूरिया, 5 हजार मैट्रिक टन डीएपी, 650 मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक)  525 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 100 मैट्रिक टन पोटाश, 500 मैट्रिक टन 20:20:0, (उर्वरक) 20 मैट्रिक टन, 14:35:14, (उर्वरक) 126 मैट्रिक टन 12:32:6, (उर्वरक) 200 मैट्रिक टन अमोनियम सल्फेट का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इस तरह शिवपुरी जिले में 4 हजार 100 मैट्रिक टन यूरिया, 8 हजार मैट्रिक टन डीएपी, 2500 मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक) 8 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 50 मैट्रिक टन पोटाश, 300 मैट्रिक टन 20:20:0, (उर्वरक) और 10 मैट्रिक टन अमोनियम सल्फेट वितरित करने का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है । गुना जिले में 4 हजार 250 मैट्रिक टन यूरिया, साढ़े सात हजार मैट्रिक टन डीएपी, 1200 मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक) 8 हजार मैट्रिक टन सुपर फास्फेट और साढ़े चार सौ मैट्रिक टन पोटाश का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया है । अशोक नगर जिले में 985 मैट्रिक टन यूरिया, 3 हजार 350 मैट्रिक टन डीएपी, 900 मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक) 4 हजार 260 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 20 मैट्रिक टन पोटाश, 150 मैट्रिक टन 20:20:0, (उर्वरक) और 20 मैट्रिक टन अमोनियम सल्फेट का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । दतिया जिले में साढ़े चार हजार मैट्रिक टन डीएपी, 6 हजार मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक) 500 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 10 मैट्रिक टन पोटाश और डेढ़ हजार मैट्रिक टन  20:20:0, (उर्वरक)  का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।