गुरुवार, 29 मई 2008

4 अपराधियों की गिरफतारी के लिये 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित

4 अपराधियों की गिरफतारी के लिये 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित

ग्वालियर 27 मई 08 । चार अपराधियों की गिरफतारी के लिये चंबल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री डी.सी. सागर ने 10-10 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित किये हैं । जिन अपराधियों की गिरफतारी कराने के लिये पुरस्कार घोषित किये गये हैं उनमें अपराधी बंड़ा उर्फ बनवारी पुत्र सोनेराम गुजर निवासी डाले का पुरा (मौजा जनकपुर) थाना डांग बसई जिला धौलपुर, गुरारी पुत्र गबडू उर्फ रामनिवास शर्मा निवासी सोधा थाना गोरमी जिला भिण्ड, राजनारायण पुत्र रागनानेही शर्मा निवासी सिमरई थाना खैरा राठौर जिला आगरा उ.प्र. और अपराधी राजकुमार पुत्र रामस्नेही शर्मा निवासी सिमराई थाना खैरा राठौर जिला आगरा है । इन चारों अपराधियों पर विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले लंबे समय से दर्ज हैं । चारों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सागर ने एक आदेश पारित कर कहा है कि जो भी व्यक्ति इन अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी बनाने का विरोध किये जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो बंदी बनायेगा या बंदी बनवाने के लिये सही सूचना देगा उस व्यक्ति को घोषित पुरस्कार दिया जायेगा । पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक चंबल रेंज ग्वालियर का निर्णय अंतिम होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: