शुक्रवार, 30 मई 2008

कृषि स्थाई समिति की बैठक 11 जून को

कृषि स्थाई समिति की बैठक 11 जून को

ग्वालियर 29 मई 08 । जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 11 जून 08 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है । बैठक में कृषि, मत्स्य, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, विद्युत व जल संसाधन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी ।

क्रमांक 239/2008

 

संभाग में खरीफ अभियान के तहत 79 हजार 576 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य

ग्वालियर 29 मई 08 । ग्वालियर संभाग में इस वर्ष खरीफ अभियान के तहत 79 हजार 576 मैट्रिक टन उर्वरकों का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जो गत वर्ष की तुलना में 18 हजार 229 मेट्रिक टन अधिक है । पिछले वर्ष 61 हजार 347 मैट्रिक टन उर्वरकों की पूर्ति की गई थी ।

       ग्वालियर जिले में इस वर्ष 36 प्रतिशत उर्वरकों की वृध्दि कर 15 हजार 871 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण प्रस्तावित किया है । गत वर्ष जिले में 9 हजार 171 मैट्रिक टन उर्वरकों की पूर्ति की गई थी । इसी तरह शिवपुरी जिले में 04 प्रतिशत उर्वरकों की वृध्दि कर इस वर्ष 23 हजार 10 मैट्रिक टन उर्वरकों के वितरण का लक्ष्य दिया गया है । जिले में गत वर्ष 20 हजार 530 मैट्रिक टन उर्वरकों की पूर्ति की गई थी । गुना जिले में 10.79 प्रतिशत उर्वरकों को बढ़ाकर इस वर्ष 21 हजार 400 मैट्रिक टन उर्वरकों का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । गत वर्ष जिले में 13 हजार 317 मैट्रिक टन उर्वरकों की पूर्ति की गई थी । अशोकनगर जिले में इस वर्ष 14.55 प्रतिशत उर्वरकों की वृध्दि कर जिले में 9 हजार 685 मैट्रिक टन उर्वरकों का वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में पिछले वर्ष 7 हजार 391 मैट्रिक टन उरर्वकों की पूर्ति की गई । दतिय जिले में 22.89 प्रतिशत उर्वरकों की वृध्दि कर इस वर्ष 9 हजार मैट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य दिया गया है ।

       ग्वालियर जिले में इस वर्ष खरीफ अभियान के तहत 8 हजार 750 मैट्रिक टन यूरिया, 5 हजार मैट्रिक टन डीएपी, 650 मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक)  525 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 100 मैट्रिक टन पोटाश, 500 मैट्रिक टन 20:20:0, (उर्वरक) 20 मैट्रिक टन, 14:35:14, (उर्वरक) 126 मैट्रिक टन 12:32:6, (उर्वरक) 200 मैट्रिक टन अमोनियम सल्फेट का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इस तरह शिवपुरी जिले में 4 हजार 100 मैट्रिक टन यूरिया, 8 हजार मैट्रिक टन डीएपी, 2500 मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक) 8 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 50 मैट्रिक टन पोटाश, 300 मैट्रिक टन 20:20:0, (उर्वरक) और 10 मैट्रिक टन अमोनियम सल्फेट वितरित करने का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है । गुना जिले में 4 हजार 250 मैट्रिक टन यूरिया, साढ़े सात हजार मैट्रिक टन डीएपी, 1200 मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक) 8 हजार मैट्रिक टन सुपर फास्फेट और साढ़े चार सौ मैट्रिक टन पोटाश का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया है । अशोक नगर जिले में 985 मैट्रिक टन यूरिया, 3 हजार 350 मैट्रिक टन डीएपी, 900 मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक) 4 हजार 260 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 20 मैट्रिक टन पोटाश, 150 मैट्रिक टन 20:20:0, (उर्वरक) और 20 मैट्रिक टन अमोनियम सल्फेट का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । दतिया जिले में साढ़े चार हजार मैट्रिक टन डीएपी, 6 हजार मैट्रिक टन 12:32:16, (उर्वरक) 500 मैट्रिक टन सुपर फास्फेट, 10 मैट्रिक टन पोटाश और डेढ़ हजार मैट्रिक टन  20:20:0, (उर्वरक)  का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: