रविवार, 25 मई 2008

संभाग में खसरा व बी-1 की 11 लाख 7 हजार से अधिक निशुल्क नकलें वितरित

संभाग में खसरा व बी-1 की 11 लाख 7 हजार से अधिक निशुल्क नकलें वितरित

ग्वालियर 24 मई 08 । प्रदेश सरकार की पहल पर ग्वालियर संभाग में भी किसानों एवं भू-स्वामियों को नि:शुल्क रूप से खसरा एवं बी-1 की नकलें मुहैया कराई जा रही हैं । संभाग में इस कार्यक्रम के तहत 11 लाख 7 हजार से अधिक भू-अभिलेखों की यह नकलें निशुल्क रूप से वितरित की जा चुकी हैं । संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने सभी जिला कलेक्टर्स से कहा है खसरे व बी-1 की नकलों का यह वितरण व्यवस्थित ढंग से जारी रखें । साथ ही सभी तहसीलों में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे किसानों को बिना किसी कठिनाई के नकलें मिल जायें ।

       संभाग आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के ग्वालियर जिले में खसरे व बी-1 की करीबन एक लाख 80 हजार नकलें निशुल्क प्रदाय की गई हैं । इसी प्रकार शिवपुरी जिले में करीबन 3 लाख 55 हजार, गुना जिले में करीबन दो लाख 45 हजार, दतिया जिले में लगभग एक लाख 42 हजार और अशोकनगर जिले में एक लाख 86 हजार से अधिक खसरे व बी-1 की नकलें भू-स्वामियों व किसानों को निशुल्क प्रदान की गई हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: